तंबाकू निषेध दिवस पर संकल्प सांस्कृतिक समिति  द्वारा रायपुर में जागरूकता कार्यक्रम, तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की दी गई जानकारी

रायपुर। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संकल्प नशा मुक्ति केंद्र एवं स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटिंग एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सौंडरा, बीरगांव रायपुर स्थित महेंद्रा स्पंज आयरन फैक्ट्री के स्किल डेवलपमेंट सेंटर में किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य फैक्ट्री के हितग्राहियों को तंबाकू और उससे बने उत्पादों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। इस अवसर पर सीनियर काउंसलर अजय श्रीवास्तव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि –तंबाकू सेवन से होने वाले कैंसर, विशेष रूप से मुख कैंसर का खतरा दिनों-दिन खतरनाक रूप लेता जा रहा है। सिगरेट और बीड़ी के धुएं से केवल सेवन करने वाला ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद व्यक्ति भी प्रभावित होते हैं। यह समस्या एक सामाजिक चुनौती बन चुकी है।”

कार्यक्रम में महेंद्रा ग्रुप के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक कार्यस्थलों पर काम करने वाले युवा एवं श्रमिकों के लिए यह विषय अत्यंत गंभीर है और इस पर निरंतर संवाद की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को तंबाकू से होने वाले फेफड़े के कैंसर, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, सांस की बीमारियों आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह बताया गया कि नशा सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक और पारिवारिक रूप से भी व्यक्ति को तोड़ देता है।

संकल्प नशा मुक्ति केंद्र की यह पहल ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों में नशा मुक्ति को लेकर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है। प्रतिभागियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं और अपने आसपास के लोगों को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।

Advertisement

Related Articles