तेलीबांधा में दर्दनाक हादसा, युवती की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा चौक पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 27 वर्षीय युवती की जान चली गई। मृतका की पहचान लंकाना तान्या रेड्डी के रूप में हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती चौक पार कर रही थी। उसी दौरान तेज़ रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles