दीपावली हमारी संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा – श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा

48

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खरोरा में दीपावली मिलन समारोह संपन्

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज मंगल भवन खरोरा में दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के कहा दीपावली का पर्व भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अहम हिस्सा है। यह त्योहार लोगों के घर परिवार और क्षेत्रवासियों के बीच प्रेम और उल्लास पैदा करता है और आज यहां आए लोगो ने यहां पहुच कर सौहार्द पूर्वक दीपावली मिलन के साथ एक दूसरे को बधाई दी और इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्थानीय कलाकारों द्वारा के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जो क्षेत्रवासियों का मन मोहा।

आज प्रमुख रूप से महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो राम वर्मा, खरोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरव मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता साहू , श्रीमती केसरी मोहन साहू, अरविंद देवांगन,श्रीमती दुर्गा राय,जनपद सदस्य,कंचन टोकेंद्र गायकवाड़,सरोज मुकेश भारद्वाज, एल्डरमैन अंबिका बंछोर,जुबेर अली,श्यामलाल बघेल, धनेश राम वर्मा, हेमंत यादव,रूपेश बघेल, आशीष वर्मा,अमित जांगड़े, रतन सोलंकी, अलख यादव, कमल वर्मा, निरंजन धीवर, इतवारी वर्मा, सुरेंद्र गिलहरे, ओंकार साहू, प्रदीप मढरिया, मुकेश ठाकुर, किरण सिंह ठाकुर, खुबीराम डहरिया, डॉ द्वारिका साहू, नीलेश चंद्रवंशी, कोमल सोनवानी ,भागवती ध्रुव, दौलत राम ,राजकुमार ठाकुर, सीता चौहान, कैलाश बघेल, सुरेश पटेल, अनवर सिन्हा, कुलेश्वर साहू ,भूपेंद्र गायकवाड ,मंडलदास गिलहरे,कमलेश सिंह ठाकुर,बलराम नसीने , रामसिंग गिलहरे , नवरंग अग्रवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सरपंच ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

IMG 20240420 WA0009
मां गौरी प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ में बनी पहली फिल्म "मया के बगीया" जिसका पहला गाना कल होगा रिलीज़