होटल रॉयल कैसल के संचालक को तत्काल गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की धाराओं के अनुसार कार्यवाही किया जाय : शिवम तिवारी

67

रायपुर । रायपुर यूथ कांग्रेस शिवम तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया कि विधानसभा थाना द्वारा सड्डू स्थित रॉयल कैसल होटल में अवैध शराब बिक्री मामले में रेड कार्यवाही की गयी । श्री तिवारी ने बताया कि होटल के संचालक को छोड़ होटल के कर्मचारी / मैंनेजर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है जो कि स्पष्ट रूप से मुख्य अपराधी को बचाने वाली कार्यवाही है , इसलिए घटना की निष्पक्ष जाँच की जानी चाहिए | श्री तिवारी ने कहा पुलिस के अनुसार होटल के मैनेजर के कब्जे से अवैध रूप से कुल 13 बॉटल अंग्रेजी शराब व बीयर जप्त किया गया , आरोपी मैनेजर के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही की । यूथ कांग्रेस के अनुसार होटल संचालक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई उसे कोरा छोड़ दिया | संचालक के भूमिका की भी जांच की करने एवं जांच पश्चात् जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने का निर्णय लेते किंतु मुख्य आरोपी होटल के संचालक को बख्शा जा रहा है । यूथ कांग्रेस की माने तो यह आम चर्चा का विषय है कि पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी से सांठगांठ कर संचालक को बचाया जा रहा है और उक्त घटना में एक कर्मचारी को फंसाया गया है । उक्त घटना के लिए संचालक भी जिम्मेदार है क्यूंकि किसी भी मालिक या संचालक के सहमति और अनुमति के बगैर कोई भी कर्मचारी या मैंनेजर इस प्रकार उनके होटल या परिसर में अवैध कारोबार नहीं कर सकता है और ऐसे मामले में संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है । इसलिए तत्काल होटल रॉयल कैसल के संचालक को तत्काल गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ विधि अनुसार कार्यवाही किया जाए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मलाइका अरोड़ा को इस फोटो की वजह से उनके फैंस ने सुनाया भला - बुरा