देश भर में घूम-घूमकर चोरी/उठाईगिरी करने वाले नैल्लोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

144
IMG 20221125 WA0014
IMG 20221125 WA0014
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर। प्रार्थी नितिन राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह दलदलसिवनी मेन रोड गुरूद्वारा के सामने मोवा में अपने परिवार के साथ रहता है तथा हिताची पेमेंट सर्विसेस प्रा.लि. एटीएम मेंटेनेंश का व्यवसाय करता है। दिनांक 09.11.2022 को करीबन 11.45 बजे मै मरीन ड्राईव के सामने आईसी आईसी आई बैंक से करीबन 2,96,000 रू. निकालकर अपने लैपटाप वाले काले ग्रे रंग के बैग मे रखकर अपने घर दलदलसिवनी की ओर जा रहा था कि करीबन 12.00 बजे केनाल लिंकींग रोड जनसुविधा केन्द्र जोरन के सामने दो अज्ञात व्यक्ति बाईक में प्रार्थी के साईड से चलते हुए बोले कि आपके गाडी का कोई पार्ट्स गिर गया है । तो वह अपनी स्कूटर एक्टीवा क्रमांक सीजी-04-र्ज्ञ-3321 जिसमें अपने काले ग्रे रंग के बैग को एक्टीवा के सामने पायदान में रखा था को सडक किनारे खडी कर पीछे की तरफ गया । जहां पर कुछ सिक्के एवं नोटस बिखरे हुए थे वापस आकर देखा तो उसके एक्टीवा में रखा काले ग्रे रंग का बैग जिसमें करीबन 2,96,000 रू रूपये रखा था को दोनो अज्ञात व्यक्ति एक्टीवा से चोरी कर भाग गये । जिस पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 708/2022 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी प्रकार अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी प्रेम नारायण वर्मा जो ग्राम सरोरा थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रान्तार्गत निवासी है दिनांक 09.11.2022 के करीबन 01ः30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तिल्दा से सेल्फ चेक को भुनाने के लिए गया था चेक से नगदी रकम 36,000/-रू. प्राप्त कर बैंक से बाहर आया उक्त रकम को लाल कलर के थैला में रखकर मोटर सायकल के हैंडल में लटकाया उसी समय मोबाईल पर कॉल आने पर बात करने लगा तभी एक व्यक्ति ने ईशारा किया कि आपका पैसा गिरा हुआ है प्रार्थी द्वारा गिरे हुए पैसे को उठाने लगा तभी मोटर सायकल के हैंडल में रखे थैला को जिसमें पैसा रखा था निकाल कर उक्त अज्ञात व्यक्ति चोरी कर भाग गया, जिस पर थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 575/2022 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी/उठाईगिरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं क्राईम अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन विरेन्द्र चतुर्वेदी, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के निरीक्षक गौरव तिवारी, थाना प्रभारी सिविल लाईन सत्यप्रकाश तिवारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आस पास के लोगो से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। तरीका वारदात के आधार पर घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा कारित करना प्रतीत हो रहा था चूंकि पूर्व मंे भी इसी प्रकार के तरीका वारदात के आधार पर आंध्रप्रदेश के नैल्लोर जिले के कुछ आरोपियों को पूर्व में भी एसीसीयू की टीम द्वारा पकड़ा जा चुका है जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा नैल्लोर उठाईगिरी गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीव्ही फूटेज एवं अन्य प्राप्त साक्ष्यों का लगातार विश्लेषण करते हुए अंततः टीम के सदस्यों को आरोपी की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई तथा आरोपी की उपस्थिति आंध्रप्रदेश के नैल्लोर में होना पाया गया। जिस पर एसीसीयू के निरीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में 07 सदस्यीय टीम को आंध्रप्रदेश के नैल्लोर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा नैल्लोर में लगातार कैम्प कर आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी गोड़ेती सलमान को पकड़ा गया।

राज्यपाल के अभिभाषण पर बृजमोहन की प्रतिक्रिया

आरोपी गोड़ेती सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ मिलकर उक्त दोनो घटनाओं को कारित करने के साथ ही जिला दुर्ग में 02 बिलासपुर में 01 एवं जांजगीर चांपा में 01 इस प्रकार छत्तीसगढ़ में चोरी/उठाईगिरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देना बताया गया।

आरोपी गोड़ेती सलमान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी/उठाईगिरी की नगदी 3,50,000/- रू जप्त किया गया।

प्रकरण में तीन आरोपी पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

आरोपी गोडेती सलमान एवं उसके गिरोह के अन्य सदस्य पूरे देश भर में घूम-घूम कर अलग-अलग राज्यों में चोरी/उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम दिये है जिनके विरूद्ध अलग-अलग राज्यों में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिनमें आरोपी गोडेती सलमान सहित उनके गिरोह के अन्य सदस्य जेल निरूद्ध रह चुके है तथा इसके गिरोह के कुछ साथी वर्तमान में महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यो के जेल में निरूद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी – गोडेती सलमान पिता रामुलु उम्र 50 वर्ष सा ग्राम कपराल टिप्पा थाना बितरागुन्टा जिला नेल्लोर राज्य आन्ध्र प्रदेश

कार्यवाही में निरीक्षक गौरव तिवारी, उनि. सिकन्दर कुर्रे, अरविंद साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राजपूत, सरफराज चिस्ती, राधाकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, आरक्षक सुरेश देशमुख, राजिक खान , धनंजय गोस्वामी, विजय पटेल, दिलीप जांगडे़, विरेन्द्र भार्गव, राकेश पाण्डेय, प्रमोद बेहरा, नितेश राजपूत, टेकसिंह, रवि प्रभाकर, गणेश मरावी महिला आरक्षक बसंती मौर्य एवं बबीता देवांगन की महत्वपूर्ण रही।

IMG 20240420 WA0009