देश में आज कोरोना के सवा लाख केस दर्ज, सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक आज

68

नई दिल्ली|देश में आज तीसरी बार एक लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,26,789 नए केस दर्ज हुए. वहीं, 685 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 59258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देशभर में अबतक वैक्सीन की 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज दी गई हैं.पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. इससे पहले पीएम मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज एक मार्च को लगी थी. पीएम मोदी ने कहा है कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं, वह जल्द वैक्सीन लगवाएं.पीएम मोदी कोरोना की मौजूदा स्थिति पर आज सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. इसके अलावा बैठक में टीकाकरण को लेकर भी बात होगी. दो दिन पहले पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी और अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे.जम्मू में हिरासत में लिए गए रोहिंग्याओं को म्यामांर वापस भेजने के केस में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. प्रशासन ने अवैध रुप से रह रहे 168 रोहिंग्या को हिरासत में लिया था. केंद्र सरकार हिरासत में लिए गए सभी रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेज रही थी. लेकिन इस फैसले के खिलाफ वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दायर कर दी थी.पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. चौथे चरण में दस अप्रैल को 44 सीटों पर वोटिंग होगी. जिन जिलों में मतदान होगा वे जिले कूचबिहार, अलीपुरद्वार, हुगली, हावड़ा और साउथ 24 परगना हैं. राज्य में आठ चरणों में वोटिंग हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एडीजी प्रदीप गुप्ता ने देखा फाइनल रिहर्सल