प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एडीजी प्रदीप गुप्ता ने देखा फाइनल रिहर्सल

288
cg prime time breaking news
cg prime time breaking news

रायगढ़। 14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आज भी सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारी का जायजा अधिकारियों द्वारा लिया गया । कल 12 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन व डीजीपी श्री अशोक जुनेजा रायगढ़ पहुंचे थे जिन्होने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया गया । इसी क्रम में आज सुबह कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना/प्रबंध) श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा आईजी बिलासपुर श्री अजय यादव, आईजी पुलिस मुख्यालय डॉ. संजीव शुक्ला तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फाइनल रिहर्सल देखा गया । उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, मार्ग सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक खामीपूर्तियों को आज ही दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप पूरे कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है । कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की पुलिसकर्मियों द्वारा फिजिकल जांच के साथ एचएचएमडी और डीएफएमडी से जांच करेंगे की व्यवस्था की गई है । कल शाम एडीजी श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर कार्यक्रम स्थल में सभी प्रकार के मादक पदार्थ-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला ले जाने की मनाही होगी, ज्वलशील पदार्थ- माचिस, लाइटर, लेजर तथा धारदार वस्तुएं- चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, ऑलपिन, पेचकस, प्लास जैसा धारदार हथियार या अग्नि सामग्री कार्यक्रम स्थल तक ना पहुंचे, इसके निर्देश पुलिस अधिकारी को दिया गया है।

 मुख्यमंत्री ने भू-खण्डों की भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु वेब पोर्टल किया लॉन्च

कार्यक्रम स्थल में प्रशासन द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है, इसलिये कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति आपने साथ पानी बोतल, कोल्ड ड्रिंक, कैन या अन्य खाने पीने की चीजें टिफिन, डिब्बा, थैला ना लाएं।

कार्यक्रम में शामिल होने बस, निजी वाहन एवं दुपहिया से आने वालों के लिए कार्यक्रम से सामान्य दूरी पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, कार्यक्रम स्थल में व्हीव्हीआईपी/व्हीआईपी के लिये अलग-अलग दो पार्किंग- पार्किंग क्रमांक-1 और पार्किंग क्रमांक-2 बनाया गया है तथा पास धारित मीडिया एवं शासकीय वाहनों के लिए पार्किंग क्रमांक- 3 बनाया गया है।

Prince Fitness Raipur