नंदिनी नगर में जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, छठ तालाब के पास से 5 आरोपी गिरफ्तार


नंदिनी नगर (दुर्ग)। नंदिनी नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अहिवारा के छठ तालाब के पास जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें –CG ट्रिपल मर्डर ब्रेकिंग : धमतरी में रायपुर के 3 युवकों की हत्या
थाना प्रभारी उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अहिवारा स्थित छठ तालाब के पास कुछ लोग घेरा बनाकर ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद, उनि ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और मौके पर दबिश देने की योजना बनाई गई।

पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम की मुस्तैदी के चलते सभी 5 आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
राजू रावत (43 वर्ष), पिता बृहुपराम रावत, निवासी – वार्ड 01, नहर पास, अहिवारा।
डेनियल (45 वर्ष), पिता जेम्स राव, निवासी – वार्ड 07, चटाई शीट, अहिवारा।
लुकेश्वर प्रसाद साहू (50 वर्ष), पिता फिरता राम साहू, निवासी – वार्ड 03, बजरंग पारा मंदिर के पीछे, अहिवारा।
देवराज सिन्हा (46 वर्ष), पिता दुकालू राम साहू, निवासी – वार्ड 08, कन्या शाला स्कूल के पास, अहिवारा।
आर. एन. साहू (62 वर्ष), पिता स्व. डी. आर. साहू, निवासी – वार्ड 04, ख, राधाकृष्ण मंदिर के पास, अहिवारा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्तों वाली ताश की गड्डी और कुल ₹2500 नकद जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इस तरह के अपराधों में लिप्त लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

