नमो नमो आत्मीय मिलन समारोह 2025 का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न


रायपुर। भारतीय संस्कृति, आत्मीयता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को समर्पित “नमो नमो आत्मीय मिलन समारोह 2025” का भव्य आयोजन क्वींस क्लब, वी.आई.पी. रोड, रायपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामयी समारोह में समाजसेवियों, युवाओं, प्रबुद्ध नागरिकों और विभिन्न राज्यों से पधारे गणमान्य अतिथियों की विशेष उपस्थिति रही।
समारोह के मुख्य झलकियां, उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्र, समाज और विचारधारा पर प्रेरणादायक वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रूप नारायण सिन्हा (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग), तुलसी कौशिक (निज सहायक, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन), सुभाष राव (पूर्व हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन, केबिनेट मंत्री दर्जा) और शकुंतला देवी कंवर (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम में बाल गोपाल टीम ने भव्य गणेश वंदना की प्रस्तुति से समां बांध दिया। इसके बाद प्रदेश संगठन मंत्री बाल गोपाल, छत्तीसगढ़, शौर्य अग्रवाल ने श्री कृष्ण जी की चेतावनी पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर छोटे बागेश्वर महाराज भी उपस्थित रहे। उनके उद्बोधन ने सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया। उनकी विचारधारा और समर्पण को देखते हुए नमो नमो संगठन ने उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश के धर्माधिकारी का पदभार सौंपा। संगठन ने घोषणा की कि आने वाले कार्यक्रमों में वे बच्चों को सनातन धर्म की विशेषताओं से अवगत कराएंगे और उनमें धार्मिक चेतना जागृत करेंगे।
सम्मान एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए
कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारियों ने नमो नमो संगठन से जुड़ने के बाद के अपने अनुभव साझा किए, जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
संगठन का उद्देश्य और भविष्य की योजनाएँ
इस आत्मीय मिलन समारोह का उद्देश्य संगठन के कार्यकर्ताओं को एकजुट करना, अनुभवों का आदान-प्रदान करना और राष्ट्र सेवा के लिए नए संकल्प लेना था। संगठन ने आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और सहभागियों के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। आयोजकों और स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों से यह आयोजन सफल और ऐतिहासिक बना।