नाग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक अखाड़ा का प्रदर्शन हुआ

74

रायपुर। श्री दूधाधारी अखाड़ा मठपारा रायपुर में आज नाग पंचमी के अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माधव लाल यादव अध्यक्ष ,दही हांडी एवं बैल दौड़ प्रतियोगिता ने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर अखाड़ा प्रारंभ करवाया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तत्पश्चात अखाड़ा के उस्ताद श्री श्याम लाल धीवर ,श्री वैष्णव जी ने लाठी चालन किया तलवार चलाया ।बच्चों ने अग्नि चक्र चालन किया , भन्नती भी चालान किया गया, हवा में जंप लगाया ,गया दांतों से साइकिल को उठाया गया जल भरे हुए गुंडी को दांतो से उठाया गया, युद्धाभ्यास किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे ।
यह परंपरा विगत 200 वर्षों से चली आ रही है जिसका निर्वाहनआज भी लोग कर रहे हैं।

IMG 20240420 WA0009
Raipur News : बिजली विभाग का मेन्टेन्स, आज शाम 23 टँकीयों से कम आएगा पानी