पीएम केयर फंड से राज्य ने खरीदा घटिया वेंटीलेटर : कौशिक

95

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पीएम केयर फंड से खरीदे गए 70 वेंटीलेटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण कॉल में राज्य सरकार ने पीएम केयर फंड से 70 वेंटीलेटर खरीदा था. जिसमें दो वेंटीलेटर को छोड़कर सभी 68 वेंटीलेटर की क्वालिटी घटिया निकली. वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा खरीदे गए वेंटीलेटर जिलों में कंडम हालत में पड़े हुए है.

श्री कौशिक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि पीएम केयर फंड से कितना वेंटीलेटर खरीदा गया था? उसे किस जिले में भेजा गया,क्योंकि उन्हें जिस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही है,उसके मुताबिक राज्य सरकार ने पीएम केयर फंड की राशि का दुरुपयोग किया है और जो वेंटीलेटर की खरीदी की गई वह उचित मापदंड और उचित सर्टिफिकेशन का नहीं लगाया गया है. जिससे यह बात साबित हो जाती है कि सरकार कैसे मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है.

श्री कौशिक ने आगे कहा कि पीएम केयर फंड से केंद्र सरकार ने भी वेंटीलेटर भेजा था. जिसे एम्स रायपुर, रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में  लगाया गया. दुर्भग्य है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे वेंटीलेटर को भूपेश सरकार खराब बताती रही, जबकि हकीकत यह है कि राज्य सरकार द्वारा खरीदे गए वेंटीलेटर खराब और घटिया क्वालिटी के निकले.

उन्होंने पिछले साल पीएम केयर फंड से खरीदे गए वेंटीलेटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार को अब जनता को आगे आकर सच्चाई बताना चाहिए.

IMG 20240420 WA0009
लेमरू प्रोजेक्ट को लेकर राहुल गांधी की बात भी नहीं मान रही प्रदेश सरकार : कौशिक