पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SSP ने निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और सहायक उप-निरीक्षकों का किया तबादला

दुर्ग। दुर्ग जिले के पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और सहायक उप-निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में खुर्सीपार, पुलगांव, कुम्हारी, नेवई और नंदनी समेत कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी बदले गए हैं।

ये भी पढ़ें –ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ एयरटेल की सख़्त कार्यवाही : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 60 लाख यूज़र्स को रियल टाइम में सुरक्षा प्रदान की

देखें आदेश –

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles