पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया व महापौर एजाज ढेबर की पहल पर 100 ऑटो चालकों को सूखा राशन वितरित एवं मानव सेवा हेतु 2 एम्बुलेंस प्रदत्त

58

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर – आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम के प्रांगण में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया की विशेष उपस्थिति में उनके करकमलों से राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर की लोककल्याणकारी पहल पर राजधानी शहर क्षेत्र के निवासी 100 ऑटो चालकों को सूखा राशन पैकेट का वितरण कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पूर्ण व्यवहारिक पालन करवाते हुए वेश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के वर्तमान दौर में वितरित करवाया गया| इसके अतिरिक्त संक्षिप्त एवं गरिमापूर्ण आयोजन में वेश्विक महामारी कोरोना की वर्तमान अवधि के दौरान लोक स्वास्थ्य सुरक्षा के सामाजिक और नैतिक दायित्व को पूर्ण कर मानव सेवा करने के सकारात्मक उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री जननायक राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर दो एम्बुलेंस वाहन राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र की रहवासी जनता के स्वास्थ्य की कोरोना काल के दौरान सुरक्षा करने के दायित्व निर्वहन करने की मानव सेवा का पुनीत लक्ष्य लेकर राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया द्वारा महापौर श्री एजाज ढेबर सहित रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा,नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे,रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे, नगर निगम जोन 2: के जोन अध्यक्ष श्री बंटी होरा, जोन 5 के जोन अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव सहित गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के मध्य हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी | इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर डहरिया ने नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे सहित सभी एमआईसी सदस्यगणों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों द्वारा वेश्विक महामारी कोरोना के इस वर्तमान कठिन चुनौतीपूर्ण काल में राजधानीवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से जनप्रतिनिधि के तौर पर अपना नैतिक दायित्व अच्छी तरह से निरंतरता से निर्वहन करने पर उन्हें सराहा एवं धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार लगातार कोरोना नियंत्रण के शासकीय जनहितैषी महाअभियान में सक्रियता से भागीदारी दर्ज करवाने का नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधि पार्षदगणों से अनुरोध किया |

IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में शुल्क नहीं लेने की घोषणा का स्वागत - कांग्रेस