पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को लगाए गए कोरोना से बचाव के टीके

86

रायपुर| कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज संचालनालय, सैनिक कल्याण और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ टीके लगवाए। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में संचालनालय, सैनिक कल्याण के संचालक ब्रिगेडियर श्री विवेक शर्मा (सेवानिवृत) सहित 40 पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को टीके लगाए गए। संचालक ब्रिगेडियर श्री शर्मा ने रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मीरा बघेल से 26 मार्च को मुलाकात कर पूर्व सैनिकों के जल्द टीकाकरण का आग्रह किया था। सीएमएचओ डॉ. बघेल ने पूर्व सैनिकों को शीघ्र टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए आज परिजनों सहित उनके टीकाकरण की व्यवस्था की थी। पूर्व सैनिकों ने इस पहल के लिए सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल को धन्यवाद दिया है। संचालनालय, सैनिक कल्याण के संचालक ब्रिगेडियर श्री विवेक शर्मा ने सभी जिलों के सैनिक कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिले के डीपीएम से सम्पर्क कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कराएं। उन्होंने सभी सैनिक कल्याण अधिकारियों को संबंधित जिले के डीपीएम के संपर्क नम्बर भी उपलब्ध कराए हैं। ब्रिगेडियर श्री शर्मा ने सभी पूर्व सैनिकों से आह्वान किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए वे खुद के साथ-साथ अपने परिजनों को भी टीके लगवाएं। उन्होंने हर भूतपूर्व सैनिक को कम से कम 100 लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने कहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
Raipur News : रायपुर के इस इलाके में 36 घंटे नही आएगा निगम का पानी