पॉवर कंपनीज में जेई व डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा में ली जाएगी बायोमेेट्रिक उपस्थिति, 5 से 14 जनवरी 2022 तक आयोजित है परीक्षाएं

82
kabaadi chacha

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर वितरण कंपनी में जेई (कनिष्ठ अभियंता) एवं डाटा एंट्री आपरेटर की 5 से 14 जनवरी 2022 तक होने वाली परीक्षा में बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जायेगी । प्रबंधन ने परीक्षार्थीयों से परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पूर्व उपस्थित होने कहा है ताकि बायोमैट्रिक सहित सभी प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। प्रवेष पत्र में सभी पालियों की रिपोर्टिग समय व गेट बंद होने का समय दर्शाया गया है । परीक्षा समाप्त होने के बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थीयों को नियमानुसार यात्रा भत्ता का भुगतान किया जायेगा । इसके लिये उन्हें जाति प्रमाण पत्र व यात्रा टिकट जमा करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रबंधन द्वारा उक्त पदों की भर्ती हेतु दिशा-निर्देश व आवश्यक जानकारी विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर दी जा रही है। परीक्षार्थीगण अन्य विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ ़राज्य ़पॉवर होल्डिंग कंपनी की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीएसपीसी डॉट सीओ डॉट आईएन से प्राप्त कर सकते हैं । राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक श्री मनोज खरे ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता, डाटा एंट्री ऑपरेटर की सीधी भर्ती हेतु कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा तीन पालियों में रायपुर ,बिलासपुर एवं दुर्ग-भिलाई के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में अयोजित की जाएगी।

परीक्षार्थीयों के प्रवेष पत्र व अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु रायपुर में कार्यालय ̶ कार्यपालक निदेषक रायपुर क्षेत्र, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी, पहाडी चौक गुढ़ियारी ,रायपुर एवं कार्यपालक निदेषक, बिलासपुर क्षेत्र ,तिफरा बिलासपुर में परीक्षर्थी सुविधा केन्द्र बनाया गया है । यह सुविधा केन्द्र 4 जनवरी 2022 को केवल एक दिन के लिए ही संचालित रहेगा। परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र प्रातः 10 ़00 बजे से 2.00 बजे तक खुले रहेंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उनके ई-मेल पर प्रेषित कर दिये गये हैं। प्रवेष पत्र अप्राप्त होने की स्थिति में परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र से संपर्क कर सकते है । परीक्षार्थीयों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र, मान्य फोटो परिचय पत्र (मूल) और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर आना अनिवार्य है ।

IMG 20240420 WA0009
मारपीट कर लूट की घटना सहित वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार