प्रमुख अधिकारियों से बात हुई परंतु अभी समाधान नहीं – बीरेश शुक्ला

101
images 30 1
images 30 1
kabaadi chacha

रायपुर कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला का कहना है कि समाधान के काफी प्रयास किया है ताकि प्रदेश में निर्माण कार्य और टेंडर प्रक्रिया है पहले जैसी बहाल हो सके । इसके लिए एसोसिएशन द्वारा सभी विभागों के सचिवों के साथ ही निर्माण विभागों के प्रमुख अभियंताओं को अपनी मांगों से अवगत कराया गया तथा बिंदुवार विसंगतियों का प्रतिवेदन सौंपा गया है। जिस पर अफसरों ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। परंतु जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता है। तब तक कांट्रेक्टरो का संघर्ष जारी रहेगा। 28 मई को प्रदेश भर में टेंडर बहिष्कार का 15 वा दिन दिन बीता है। इस दौरान एक भी टेंडर किसी कांट्रेक्टर ने नहीं भरा है। ‌
मुख्यमंत्री से मुलाकात का इंतजार समय मांगा गया है। ‌

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा है कि एसोसिएशन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उदारता पर पूरा भरोसा है। सीएम हाउस में आवेदन देकर मुलाकात का समय मांगा गया है। उसी का इंतजार एसोसिएशन कर रहा है। ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांट्रेक्टरों की समस्याओं और निर्माण विभागों की विसंगतियों से अवगत करा सकें । इसके साथ ही टेंडर बहिष्कार समाप्त होने का रास्ता खुल जाने की उम्मीद है।

IMG 20240420 WA0009
राहुल गाँधी का जन्मदिन ब्लॉक् कांग्रेस बगीचा ने सौहद्रपूर्ण तरीके से मनाया