प्रस्तावित होलसेल कारिडोर भारत में ”छत्तीसगढ़ माॅडल” के रूप में जाना जायेगा – अमर पारवानी

97
IMG 20220308 WA0000
IMG 20220308 WA0000

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 7 फरवरी 2022 को शाम 4 बजे चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में ”होलसेल कारिडोर” के संबंध में व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग 100 से अधिक व्यापारिक संघों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने होलसेल कारिडोर के संबंध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि यह होलसेल बाजार टेªडवाइज व्यवस्थित ढंग से निर्मित किया जायेगा। छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों से जुड़ा हुआ है तथा मध्य भारत में मुख्य रेल्वे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, इस वजह से प्रस्तावित बाजार भारत का सबसे बड़े थोक बाजार के रूप में स्थापित होगा। होेलसेल बाजार में हमारी टीम ने छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी सभी जरूरतों के हिसाब से सुविधाआंे का ध्यान रखा गया है जो आगामी 50 वर्षोंं तक बाजारों की जरूरतों को पूरा कर सके।
श्री पारवानी ने बताया कि व्यवस्थित व्यापार के लिये होलसेल कारिडोर में चैड़ी सड़कें, धर्मकांटा, रिसायकल प्लांट, हमाल घर, ट्रकों एवं छोटे मालवाहक वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग, शौचालय, एटीएम, बैंक, गैरेज, इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, होटल एवं रेस्टोरेंट तथा ग्राहकों के ठहरने हेतु लाॅज, हास्पीटल एवं क्लिनिक एवं सी.ए. तथा प्रोफेशनल आफिस तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की जा रही है।
श्री पारवानी ने आगे बताया कि इस होलसेल कारिडोर से शहर के भीतर होने वाला खुदरा व्यवसाय जो कहीं न कहीं टेªफिक, पार्किंग एवं मालवाहक वाहनों की वजह से प्रभावित होता है उससे भी निजात मिलेगा, साथ ही खुदरा व्यसाय में वृद्धि होगी। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ बताया कि हमारा प्रस्तावित होलसेल कारिडोर भारत में ”छत्तीसगढ़ माॅडल” के रूप में पहचाना जायेगा।
उपस्थित व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों ने होलसेल कारिडोर में अपने-अपने व्यवसाय से संबंधित आवश्यकताओं से अवगत कराया। श्री पारवानी ने कहा कि केवल जरूरतमंद व्यापारियों को ही दुकानें आबंटित हों तथा इन्वेस्टर्स इससे दूर रहें इस बात की जवाबदारी व्यापारिक संघों की भी है जिससे कि हमारा सफल थोक बाजार सपना पूरा हो।
चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी एवं श्री मनमोहन अग्रवाल ने भी होलसेल कारिडोर के संबंध में सभा को संबोधित किया।

 

बृजमोहन अग्रवाल के हाथों चेक पाकर मुद्रा योजना के हितग्राहियों के चेहरे खिले

 

बैठक में चेम्बर सलाहकार भरत बजाज, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, विकास आहूजा, उपाध्यक्ष -टी. श्रीनिवास रेड्डी, नरेन्द्र हरचंदानी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, जय नानवानी, मंत्री -नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल एवं ओमप्रकाश शर्मा प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ एसोसिशन ऑफ फोम एंड फर्निशिंग, कैलाश राठौड़ सदस्य- छत्तीसगढ़ साबुन एंड डिटर्जेंट कल्याण संघ, महेश आहूजा कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साबुन निर्माता संघ, नरेंद्र दुग्गड़ महामंत्री छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, हेमराज कृपलानी मंत्री छत्तीसगढ़ साबुन एवं डिटर्जेंट निर्माता संघ, सुशील तिवारी मंत्री होम एप्लायंसेस वितरक संघ, रविन्द्र भसीन मंत्री रायपुर ऑटोमोबाइल डायलर्स एसोसिएशन, सतीश जैन अध्यक्ष मर्चेंट एसोसिएशन गोल बाजार, कलीराम साहू उपाध्यक्ष मर्चेंट एसोसिएशन गोल बाजार, जय नानवानी अध्यक्ष रवि भवन एसोसिएशन, आनंद छत्री उपाध्यक्ष रवि भवन एसोसिएशन, दिनेश पटेल मंत्री प्लाईवुड एसोसिएशन, विकास तिवारी उपाध्यक्ष मार्बल मार्केट व्यापारी संघ, दिनेश अठवानी अध्यक्ष भटगांव व्यापारी संघ, हरीश बाबरिया मंत्री थोक सब्जी मंडी, राजा साहू सहित अनेक व्यापारिक संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009