सादगी और उल्लास के साथ मनाया गया कन्हैया का जन्मदिन जन्मदिन पर आयोजित प्रसादी में शामिल हुए शहर के प्रबुद्ध नागरिक

दीपक बैज, भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव सहित कांग्रेस बीजेपी नेताओं ने दी बधाई

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ,सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक, विभिन्न सामाजिक संगठनो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कन्हैया अग्रवाल का जन्मदिन रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सादगी और उल्लास के साथ मनाया गया । क्षेत्र के अनेक स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं और कांग्रेस जनों के द्वारा कन्हैया अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया ।

कन्हैया फैंस क्लब के राजेश त्रिवेदी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि नयापारा में होम एप्लायंसेस वितरक संघ , रहमानिया चौक में असंगठित समस्या निवारण प्रकोष्ठ ,सदर बाजार में छाया पार्षद राहुल तिवारी एवं साथी ,चंद्रशेखर आजाद वार्ड में प्रयास एजुकेशनल सोसाइटी, महामाया मंदिर वार्ड में अनिल अग्रवाल एवं साथी, पवार भवन के पास चंगोरा में कांग्रेस नेता शरद गुप्ता,पूर्व पार्षद उत्तम साहू एवं कांग्रेस के साथी ,डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड में छाया पार्षद श्रीमती सुभाषिनी देवांगन ,करण नगर में श्री राजेश यदु, लोहार चौक पुरानी बस्ती में छाया पार्षद मनोज सोनकर, न्यू पंचशील नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन, टैगोर नगर चौक में राजेश केड़िया छाया पार्षद मोनिका पंकज जैन एवं साथी ,टिकरापारा में अपर्णा महिला मंडल की बहनों के द्वारा जन्मदिन मनाया गया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री स सिंह देव सहित कांग्रेस और भाजपा के अनेक नेताओं ने जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी ।

कन्हैया फैंस क्लब के द्वारा महिला समृद्धि बाजार परिसर पुरानी बस्ती में जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भगवान हनुमान जी की प्रसादी में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों के साथ ही सामाजिक ,राजनीतिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने पहुंचकर कन्हैया को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Advertisement

Related Articles