प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बीमा एवं अनुकंपा अनुदान 50 लाख प्रदान करने महापौर को ज्ञापन सौपा

132

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर – आज प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ नगर निगम रायपुर के पदाधिकारियों ने महापौर श्री एजाज ढेबर से मिलकर कोविड- 19 रोकथाम में संलग्न समस्त अनियमित कर्मचारियों एवं उनके आश्रित परिवारों का बीमा कराये जाने एवं 50 लाख का अनुकंपा अनुदान प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौपा | महापौर ने मांगों पर विचार कर आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया |
प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष संजय एडे ने बताया कि नगर निगम रायपुर के लगभग 4 – 5 हजार प्लेसमेंट कर्मचारी कोविड-19 रोकथाम में संलग्न है | इनके द्वारा मरीजों के घर-घर जाकर चेतावनी पोस्टर चिपकाने, सैनिटाइजर करने, दवाई वितरण, दवाई पैकिंग, पानी टंकी में क्लोरीन की मात्रा चेक करने , पाईप लाईन मरम्मत, टीकाकरण, पंजीयन, साफ सफाई, पाउडर छिड़काव, स्ट्रीट लाईट सुधार, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन पर कार्यवाही करने सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य को पूरी ऊर्जा एवं सक्षमता से विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं निगम को दे रहे हैं | इस अवसर पर सचिव खेमूलाल निषाद पदाधिकारी हिमांशु यदु, भूपेंद्र साहू, दसरथ उपराडे, ज्ञानू, संजना हल्दार, राधा साहू, दिव्या एक्का, अजय, तोसन, शमा खान, अक्षदा उपस्तिथ थे |

IMG 20240420 WA0009
ब्रेकिंग - वैक्सीन नहीं लगाया तो ना राशन मिलेगा और ना ही सब्जी बेच सकेंगे, यह समाचार पूरी तरह असत्य एवं मिथ्या है