फर्जी शादी और हत्या : प्यार का जाल बुनकर मौत तक ले गई महिला, सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी पहुंची हत्या तक, 18 एकड़ जमीन के लालच में रचा गया खूनी प्लान

फर्जी शादी और हत्या : 18 एकड़ जमीन पर थी आरोपियों की नजर, नींद की गोली खिलाकर चाकू से हत्या, शव फेंका झाड़ियों में

फर्जी शादी और हत्या : कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर दोस्ती के जरिए युवक को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक के पास मौजूद जमीन और संपत्ति को हथियाने की मंशा से आरोपी महिला और उसके दो साथियों ने मिलकर सुनियोजित साजिश रची और आखिरकार युवक की हत्या कर शव को खेतों की झाड़ियों में फेंक दिया गया। घटना का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया।

ये भी पढ़ें –Under 25k Smartphone : भारत में 25 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन्स में मची होड़, जानिए कौन सा फोन है आपके बजट के हिसाब से सबसे दमदार

मृतक की पहचान और साजिश की शुरुआत

छह जून को सुकरौली क्षेत्र के मझना नाला के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमें बनाई गईं। जांच में पता चला कि मृतक मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पड़वार गांव निवासी 45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी है। गुमशुदगी की रिपोर्ट जबलपुर थाने में दर्ज होने से पहचान में सहायता मिली।

सोशल मीडिया से शुरू हुई मौत की कहानी

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या की मास्टरमाइंड महिला साहिबा बानो है, जो सोशल मीडिया पर इंद्र कुमार के संपर्क में आई थी। साहिबा का असली नाम छुपाकर वह ‘खुशी तिवारी’ बनकर इंद्र कुमार से संपर्क में रही। उसका साथी कौशल गौंड, जो देवरिया का निवासी है, पहले से ही उसका पति था। दोनों ने गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर रहना शुरू किया और वहीं से फर्जी शादी और हत्या की योजना बनाई।

एक दिन सोशल मीडिया पर उन्होंने इंद्र कुमार का एक वीडियो देखा, जिसमें वह कह रहा था कि उसके पास 18 एकड़ जमीन होते हुए भी शादी नहीं हो पा रही है। बस फिर क्या था, दोनों ने उसी समय उसकी संपत्ति हड़पने की योजना बनाई।

झूठी शादी और खौफनाक अंत

कौशल गौंड ने इंद्र कुमार से संपर्क किया और अपनी पत्नी साहिबा को खुशी तिवारी नाम से अपनी बहन बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। कुछ दिनों तक बातचीत चलती रही और 3 जून को इंद्र कुमार गोरखपुर पहुंचा। आरोपियों ने पहले उससे संपत्ति से संबंधित हलफनामा बनवाया और फिर 5 जून को उसे कुशीनगर के एक होटल में ले जाकर झूठी शादी की रस्म करवाई। मांग में सिंदूर भरवाकर फरेब का नाटक किया गया।

उस रात होटल में पनीर राइस में नींद की गोलियां मिलाकर इंद्र को अचेत किया गया। फिर साहिबा, कौशल और उनके साथी समसुद्दीन ने उसे गाड़ी में बैठाकर सुकरौली के मझना नाले के पास ले गए और वहां चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को पास की झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार हो गए। युवक के पास मौजूद जेवर और नकदी भी आरोपियों ने लूट ली।

आरोपियों की गिरफ्तारी और सबूतों की बरामदगी

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से इंद्र कुमार का आधार कार्ड, शादी के लिए लाया गया जेवर और नकदी भी बरामद की गई है। मामले को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles