फ़रफ़ौद में ध्वजारोहण के लिए खंभा खड़ा करने के दौरान छात्र गगन दीप करेट में बुरी तरह से झुलसा, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने छात्र के इलाज के लिए दिए 3 लाख रुपये

100
Screenshot 2023 0131 194439
Screenshot 2023 0131 194439
kabaadi chacha

आरंग – डागेश यादव। विगत दिनों शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फरफौद में आठवीं कक्षा का छात्र का है जो ध्वजारोहण करते समय 11 के वी की लाइन में ध्वजारोहण के लिये लोहे के पाइप लगाते समय झुलस गया जिसमें बहुत गहरी चोटें आई हैं तथा गगनदीप का हाथ को काटना पड़ रहा हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसका वी केयर हॉस्पिटल तेलीबांधा रायपुर में उनके परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है। परिजन काफ़ी व्यथित है तथा ईलाज एवं बच्चे के भविष्य को लिये काफ़ी चिंतित है। पुरी घटना की जानकारी को लेकर स्थानीय विधायक व मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के पास छात्र गगनदीप के परिजन पहुंचे तथा घटना की जानकारी देते हुए अवगत कराते हुए बताया। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक व मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने छात्र गगनदीप की उचित इलाज के लिए 3 लाख रुपए देने का तथा उचित इलाज के लिए गगनदीप के परिजन को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया। मंत्री ने परिजन को कहा की गगनदीप की इलाज में कोई कमी नहीं होगी हम पूरे गगनदीप के साथ खड़े हुए हैं गगनदीप के परिजन मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहां की हमारे इस दुख की घड़ी में आप हमारे साथ खड़े हुए हैं

मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फ़रफ़ौद का है जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन बेला में स्कूल प्रबंधन के गंभीर लापरवाही का ख़ामियाज़ा मासूम छात्र गगन दीप टंडन पिता ज्ञानेश कुमार टंडन ग्राम चौरहाडीह ग्राम पंचायत छतौना उम्र 14 साल कक्षा आठवीं के छात्र को अपना हाथ गवाँ कर भुगतना पड़ा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवश के ध्वजारोहण पर्व में खंभा खड़ा करने के दौरान 11 केवी बिजली करंट में संपर्क में आने से बुरी तरह से छात्र झुलस गया ख़ामियाज़ा छात्र को अपना हाथ गवाना पड़ रहा है। छात्र के परिजन ने उक्त घटना को लेकर थाना आरंग में अपराध दर्ज कराई है। जिसमे शिक्षक श्रीमती गीता पटेल एवं रामजी वर्मा के विरुद्ध अपराध दर्ज कराई गयी है। शिक्षकों के लापरवाही पर रिपोर्ट दर्ज किया गया जिसमें अपराध धारा 337 ,34 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

IMG 20240420 WA0009
3 जनवरी तक पूर्व मंत्रियों को खाली करना होगा आवास, संपदा विभाग ने जारी किया नोटिस