बिरगांव में पार्षद बेदराम साहू की अनूठी पहल – ” नशा मुक्त वार्ड” के लिए वाल राइटिंग अभियान शुरू

रायपुर। बिरगांव नगर निगम के राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद श्री बेदराम साहू द्वारा नशामुक्त समाज की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दीवारों पर “यहां पर शराब पीना सख्त मना है” जैसे संदेश लिखवाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।

इन वाल राइटिंग के जरिए न सिर्फ शराब, बल्कि गांजा, सुलोशन और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन पर सख्त चेतावनी दी गई है। इन पर दी गई चेतावनी में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो समस्त मोहल्लावासियों के निर्देशानुसार उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पार्षद श्री बेदराम साहू ने कहा,

“हमारा उद्देश्य एक स्वच्छ, सुरक्षित और नशामुक्त समाज बनाना है। इस तरह की पहल से मोहल्ले में नशे के दुष्परिणामों को लेकर जनचेतना बढ़ेगी और गलत प्रवृत्तियों पर रोक लगेगी।”

स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान का समर्थन किया है और कई लोगों ने पार्षद के इस प्रयास को सराहा। मोहल्ले में अब नशे के खिलाफ एकजुटता का माहौल बन रहा है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles