बैरागी डेरा में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी सगे भाई गिरफ्तार


रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड्डू में हुए देवेंद्र चंदवानी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे दो सगे भाइयों, डाडो बैरागी और साहिल बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का मुख्य आरोपी और उनका बड़ा भाई अर्जुन बैरागी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें –रायपुर देह व्यापार मामला: एक महिला और 1 पुरूष गिरफ्तार, अब तक 5 आरोपी सलाखों के पीछे
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भागचंद चंदवानी ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कटोरा तालाब रायपुर में रहता है। प्रार्थी का पुत्र देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा विगत 01 वर्ष से बैरागीडेरा सड्डू में अपनी मुह बोली बहन के मकान में रहता है तथा उसी का फैंसी सामान खिलौना बिक्री करने का काम करता है। दिनांक 25.07.2025 को रात्रि करीबन 12ः30 बजे प्रार्थी को मोबाईल फोन के माध्यम सेे सूचना प्राप्त हुई कि उसके पुत्र देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा के साथ अर्जुन बैरागी व उसके भाई डाडो तथा साहिल तीनों मिलकर मारपीट किये है।


जिस पर प्रार्थी बैरागीडेरा सड्डू जाकर पता किया तो उसे जानकारी प्राप्त हुई कि 7-8 दिन पूर्व बैरागीडेरा सड्डू में उसके पुत्र देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा और अर्जुन बैरागी के मध्य ताश पत्ती खेलने की बात की विवाद को लेकर अर्जुन बैरागी ने देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा के साथ मारपीट किया था, कि दिनांक 24.07.2025 की रात्रि करीबन 11ः00 बजे गौरा चौरा में देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा शराब के नशे में खड़ा था उसी समय अर्जुन बैरागी जो शराब पिया हुआ था वहां आया तब देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा ने उसे तुमने मुझे मारा था कहकर गाली गलौच करने लगा तो अर्जुन बैरागी अपने कमर से चाकू निकाला और देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा को चाकू से मारा जिससे उसके हाथ में चोट लगा उसी समय अर्जुन बैरागी का भाई डाडो एवं साहिल भी आये और उन दोनों ने भी देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा को हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा तीनों अपने घर भाग गये तब देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा अपने घर जाकर हॉकी स्टीक लेकर अर्जुन बैरागी के घर की ओर गया तो अर्जुन बैरागी अपने घर के पहले मंजिल से देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा को तेरे को आज जान से खत्म कर दूंगा कहकर सिमेंट पोल का आधा हिस्सा छत से उसके सिर में गिरा दिया, जिससे देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा के सिर में चोट आने से वह गिरकर बेहोश हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर उपचार के दौरान देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा की मृत्यु हो गई, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 365/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में प्रकरण मंे आरोपी अर्जुन बैरागी पिता गोकुल बैरागी उम्र 24 साल निवासी सड्डू कैपिटल सिटी बैरागी डेरा बी एस यू पी थाना विधानसभा रायपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया था।
प्रकरण में संलिप्त गिरफ्तार आरोपी के सगे भाई डाडो बैरागी एवं साहिल बैरागी घटना के बाद से लगातार फरार थे। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करने के साथ ही उनके संबंध में जानकारी एकत्र कर लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान फरार उक्त दोनों आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा फरार आरोपी डाडो बैरागी एवं साहिल बैरागी को गिरफ्तार कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. डाडो बैरागी पिता गोकुल बैरागी उम्र 21 साल निवासी ब्लॉक नंबर 02 रूम नंबर 16 बीएसयूपी कालोनी बैरागी डेरा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।02. साहिल बैरागी पिता गोकुल बैरागी उम्र 19 साल निवासी ब्लॉक नंबर 02 रूम नंबर 16 बीएसयूपी कालोनी बैरागी डेरा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।