ब्रेकिंग : फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर राज्य शासन की छवि खराब करने की कोशिश, गृह विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर

182
544760cbbf349a74c1501126ff94807e9dd1404465ac3d0ac41f2adca797d024.0
544760cbbf349a74c1501126ff94807e9dd1404465ac3d0ac41f2adca797d024.0

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। यह पत्र सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम से छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया बताकर इस पर अवर सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम का फर्जी हस्ताक्षर भी अंकित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गृह सचिव को इस फर्जी पत्र की जानकारी मिलने के साथ ही अवर सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा रायपुर के राखी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।
किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर सोशल मिडिया मे वायरल कर शासन एवं गृह विभाग की छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है

प्राप्त शिकायत के आधार पर राखी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 469 भादवि का दण्डनीय अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

IMG 20240420 WA0009
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 में आम जनमानस के हित में विकास कार्यों की सौगातें प्रदान की