ब्रेकिंग – 480 किलो गांजे के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

61
IMG 20220516 WA0010
IMG 20220516 WA0010
kabaadi chacha

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं प्रभारी नारकोटिक्स सेल अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी के द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान कार्यवाही के तहत् नॉरकोटिक्स एवं थाना उरला की संयुक्त टीम द्वारा उड़ीसा क्षेत्र से लगातार किये जा रहे अवैध माद पदार्थ गांजा की सप्लाई के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 15.05.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा नागपुर महाराष्ट्र की ओर खपाने जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसकी सूचना पर उक्त दोनों टीमों द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया तथा तस्दीक किया गया। ट्रक कमांक ओआर 04 एच 0865 के चालक से पूछताछ किया गया। जिसने अपना नाम रंजन कुमार साहू पिता निराकार साहू उम्र 44 साल पता कंचुडु , हिन्जिली , गंजम ओड़िसा एवं मिटठु पदयाली पिता भास्कर पदयालीं उम्र 32 साल पता- कोकोरोड , पत्तापुर , गंजम ओडिशा बताया तथा चोरी छिपे उक्त ट्रक में अवैध रूप से 16 बोरियों में कुल 480 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा को लेकर उड़ीसा से नागपुर महाराष्ट्र में खपाने ले जा रहे थे।

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 480 क्विंटल गांजा किमती करीबन 24,00,000 / – रूपये तथा वाहन कमांक ओआर 04 एच 0865 किमती 5,00,000 / – रू जुमला किमती 29,00,000 / रूपये जप्त कर किया और आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 206/22 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में नॉरकोटिक्स सेल एवं थाना उरला से उनि श्रवण मिश्रा , उनि एमएल यादव, प्रआर. प्रमोद वर्टी , आर. मो . शाहबुद्दीन आर. आदित्य परिहार , आर. सत्येन्द्र प्रधान , आर. दीपक सिंह की महत्वूपर्ण भूमिका रही।

IMG 20240420 WA0009
वनरक्षक के 291 पदों पर वन विभाग ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया, पहले चरण में इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती