बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे कट्टा और चाकू के साथ 3 गिरफ्तार

59
IMG 20220528 WA0001
IMG 20220528 WA0001
kabaadi chacha

रायपुर। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बलों के साथ पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/आम स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार व घातक हथियार रखकर घुमने वालों की प्रतिदिन चेकिंग की जा रहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गुढ़ियारी बृजेश कुशवाहा द्वारा अपनी टीम के साथ थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं थी, कि गोंदवारा स्थित अण्डर ब्रीज के नीेचे एक दोपहिया वाहन में 03 लड़के सवार होकर जा रहे थे, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। चेकिंग टीम द्वारा लड़कों को रोककर पूछताछ करने पर एक लड़के ने अपना नाम शुभम वर्मा निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया तथा 02 लड़के विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है। चेकिंग टीम के सदस्यों द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग कट्टा एवं 02 नग बटनदार धारदार चाकू रखा होना पाया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कट्टा एवं चाकू लेकर घुमना बताया गया। जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग कट्टा, 02 नग बटनदार धारदार चाकू तथा घटना से संबंधित 01 नग एक्टिवा वाहन जप्त कर तीनों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 233/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपी/अपचारियों द्वारा कट्टा को बिहार से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शुभम वर्मा पिता उपेन्द्र वर्मा उम्र 20 साल निवासी धनलक्ष्मी नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत 02 अपचारी बालक।

बृजमोहन ने दी प्रदेशवासियों को होली की बधाई...

कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी गुढ़ियारी, सउनि. राकेश तिवारी, प्र.आर. दीपक बारिक, आर. गौरीशंकर साहू तथा संतोष सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

IMG 20240420 WA0009