भाजपा प्रत्याशी राजेश रजक को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन, संजय गांधी नगर तार बाहर में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं सघन जनसपंर्क

77

वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर वार्ड तार बहार में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सघन जनसंपर्क किया गया है आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश रजक के समर्थन में सिद्धार्थनगर एफसीआई चौक, श्याम होटल के पास, घोडादाना स्कूल के बाजू में, घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया और इन्हीं जगह के चौक पर नुक्कड़ सभा कर वार्ड में फैली गंदगी के संबंध में रोड ना होने के संबंध में वार्ड में आधे घंटे पानी सप्लाई के बारे में गंदे पानी सप्लाई के बारे में वार्ड में मच्छर के प्रकोप से डेंगू फैलने के बारे में डायरिया उल्टी-दस्त से वार्ड में लोगों की मौत के संबंध में नगर निगम में युवा बेरोजगारों को 2500सौ ₹ भत्ता ना देने के संबंध में, संपत्ति आधा ना करने के संबंध में, बिजली बिल में वृद्धि करने के संबंध में, प्रधानमंत्री के द्वारा दिए जा रहे आवास योजना के रोकने के संबंध में, लोगों को बताया गया, लोगों से पूछा गया जबसे वार्ड का गठन हुआ है तब से कांग्रेस के प्रत्याशी यहां से जितने आए हैं उसके बाद भी वार्ड बद से बदतर स्थिति में क्यों है यहां बच्चों के खेलने के लिए ना मैदान है ना उद्यान है पूरी तरह से वार्ड की स्थिति की जिम्मेदारी कांग्रेश के सरकार को जाता है इसलिए लोगों से सोच विचार कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की गई नुक्कड़ सभा को धीरेंद्र केसरवानी मंडल प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश सुर्या अध्यक्षअनुसूचित जाति मोर्चा, नंदू सोनी, मनोज कश्यप पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष दक्षिण मंडल, आयुष मेहता के द्वारा संबोधित किया गया आज संपर्क में सचिन राव शंकर शाह,पूर्व पार्षद गणेश रजक, विकास एंथोनी, ओंकार केसरवानी, रिंकू मित्रा,राघवेंद्र राव, विनय कुमार, नीतू विल्सन, कमल छाबड़ा, राजेश सूर्यवंशी, अजय रजक, मोहन केवट, मनीष अग्रवाल, कमलेश राजपूत, हरेंद्र तिवारी, मधुसुधन राव, प्रशांत कश्यप ,विजय कुमार चंदेल,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे दीपावली मिलन समारोह चेम्बर भवन में