close
Home खास खबर मंत्री डॉ. डहरिया ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को...

मंत्री डॉ. डहरिया ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

114
ae33deb6a5150693f4e58e8e6ccb057f33dbb3231ad098a48bfc0ecb01a3e73e.0
ae33deb6a5150693f4e58e8e6ccb057f33dbb3231ad098a48bfc0ecb01a3e73e.0
  • विभिन्न जिलों से आए सतनामी समाज के हजारों लोग शामिल हुए  शपथ ग्रहण समारोह में
  • समाज के विभिन्न संगठन के लोग एक साथ मिलकर काम करें तो समाज का भला होगा : मंत्री डॉ. डहरिया

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह  आज शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डॉ. डहरिया ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
डॉ. डहरिया ने कहा कि समाज के विभिन्न संगठनों के लोग मिलकर एक साथ काम करें तो समाज को लाभ होगा। संविधान से मिले अधिकार यथावत रहे इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। आज हमारे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज के प्रत्येक पढ़े-लिखे को नौकरी मिल पाए यह संभव नहीं है, इसलिए स्वरोजगार पर जोर देना चाहिए मेहनत कभी बेकार नहीं जाता। उन्होंने  सामाजिक हित के लिए व्यापक सोच रखने की आवश्यकता बताई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

f13f7eb6856816a26e7f6bdd8b39c68a92e6d71f015c234dcfb8538b75a37ec1.0
मंत्री डॉ. डहरिया ने पिथौरा, डबरा, नवागांव ,अकलतरा ,सक्ति, बागबाहरा, कवर्धा, सहित अन्य जगहों से आए  सतनामी समाज प्रमुखों द्वारा संस्कृतिक भवन के लिए राशि मांग किए जाने पर प्रत्येक के लिए 25  -25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। समाज के अध्यक्ष श्री आर पी भतपहरी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है। अच्छे सोच विचार से हम अपने समाज को मजबूती दे सकते हैं।

59898e31ec35ec51deabe7dd086a04dfcf44713b6676d0e5eaa100f1d30c384a.0
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनेश पाटिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम  ने की। श्री पाटिला ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों तथा बाबा गुरु घासीदास के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। समाज के महासचिव श्री  एस.आर. बंजारे ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राज्यसभा सांसद डॉ भूषण जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज को नशा से दूर रहने की आवश्यकता है। इसके लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। इसी तरह अन्य अतिथियों ने भी समाज को संबोधित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्री के. पी. खांडे, गुरु घासीदास गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री शंकर कुमार सोनवानी, राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन शिव कुमार डहरिया, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री एल.एल. कोसले, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष श्री जय बहादुर बंजारे, घासीदास सेवा समिति सेक्टर 6 भिलाई नगर के अध्यक्ष श्री आर. डी. देशलहरा, सतनामी समाज जिला राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सूर्य कुमार खिलारी, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी शामिल हुए। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया  था, उन्होंने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ऐसे सदस्य जिन्होंने सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है तथा सामाजिक हित के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है, ऐसे 60 सदस्यों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय सेजेस में भर्ती प्रक्रिया निरस्त
IMG 20240420 WA0009