मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने का कार्य 09 नवम्बर से होगा प्रारंभ

114
kabaadi chacha

बेमेतरा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 09 नवम्बर 2022 को सभी मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने एवं फोटो परिचय पत्र में त्रुटि सुधार के लिए निर्धारित फार्म 6, 7 एवं 8 में दावा आपत्ति कर सकते है। दावा आपत्ति की अंतिम तारीख 08 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलेक्टोरेट स्थित जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण किया जाकर 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए तथा मतदाता सूची से नाम कटाने या त्रुटि सुधार के लिए अपने मतदान केन्द्र में जाकर अभिहित अधिकारी से फार्म प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करें अथवा अपने मोबाईल में वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर या वेब साईट एनव्हीएसपी डाट इन में जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है।

इस कार्यक्रम के दौरान अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये मतदाता भी फार्म 6 भर कर अग्रिम आवेदन कर सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा सभी नये मतदाताओं से फार्म 06 भरकर मतदाता सूची में पंजीकरण कराने तथा जन सामान्य से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की गई है।

IMG 20240420 WA0009
अपना सूपड़ा साफ होते देख कांग्रेस संविधान और आरक्षण खत्म होने का भ्रम फैला रही है - विष्णुदेव साय