महापौर एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष  मीनल चौबे सहित पार्षदगणों ने इंदौर में प्रतिदिन होने वाली प्रतिदिन लगभग 1100 मेट्रिक टन कचरे की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया देखी

106
IMG 20220505 WA0005
IMG 20220505 WA0005

रायपुर – रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नम्बर 1 स्वच्छ नगर बनाने के संकल्प के साथ इंदौर एवं चंडीगढ़ शहर के शेक्षणिक अध्ययन प्रवास पर गये नगर पालिक निगम रायपुर के 64 पार्षदगणों एवं अधिकारियों ने महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों ने देश के नम्बर 1 स्वच्छ नगर इंदौर शहर में कचरे की प्रोसेसिंग की प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष देखने इंदौर नगर निगम के जोन क्रमांक 10 के वार्ड नम्बर 38 में स्थित एक कचरा एकत्रीकरण केन्द्र की कार्यप्रणाली सहित इंदौर के कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर इंदौर नगर पालिक निगम के सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर कचरा प्रोसेसिंग कार्य से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियां विस्तृत रूप में प्राप्त कीं. इंदौर नगर पालिक निगम के सम्बंधित अधिकारी ने महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे सहित नगर निगम रायपुर के सभी 64 पार्षदगणों एवं निगम के अधिकारियों को बताया कि इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा शहर के 19 जोनों में आने वाले 85 वार्ड क्षेत्रों की लगभग 25 लाख की आबादी से प्रतिदिन प्राप्त होने वाले लगभग 1100 मेट्रिक टन कचरे की प्रतिदिन नियमित प्रोसेसिंग महानगर के कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में विगत वर्ष 2015 से लगातार की जा रही है. इंदौर नगर पालिक निगम के विभिन्न 10 स्थानों पर बनाये गये कचरा एकत्रीकरण केंद्रों में घर – घर से एवं व्यवसायिक क्षेत्रों, अस्पतालों से विभिन्न 6 प्रकार के कचरे सूखा कचरा, गीला कचरा, घरेलू खतरनाक कचरा, ई ( इलेक्ट्रॉनिक ) कचरा, सेनेटरी कचरा, बायो मेडिकल कचरा, इन विभिन्न 6 कचरों को पृथक – पृथक जनसहयोग से प्राप्त करके छोटी सफाई वाहनों में सीधे लेकर लाया जाता है एवं इंदौर महानगर में विभिन्न 10 स्थानों पर बनाये गये कचरा एकत्रीकरण केंद्रों से बड़ी सफाई वाहनों में लोड करके सीधे इंदौर के कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में प्रतिदिन की कचरा प्रोसेसिंग के लिये पहुंचा दिया जाता है. इंदौर नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि घर, दुकान, अस्पताल का विभिन्न प्रकार का कचरा पृथक – पृथक ही लिया जाता है, मिक्सड कचरा कहीं से भी नहीं लिया जाता है. पृथक – पृथक कचरा करके इंदौर नगर निगम की सफाई वाहनों में सीधे देने पहले लगातार घर – घर में इंदौर नगर निगम प्रशासन के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनता के मध्य जाकर जनजागरण किया. एक बार में नहीं हुआ, तो दो बार, तीन बार, चार बार, पांच बार बोला गया, तो इंदौर के लोग स्वतः सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक करके इंदौर नगर निगम के सफाई वाहनों में सफाई मित्र को देने लगे एवं सफाई को लेकर नगरवासी निरन्तर जागरूक बने हुए हैँ. घर – घर से प्राप्त सूखा कचरा का प्रतिदिन पृथकीकरण कर रिसाइकल योग्य सूखा कचरा रिसाइकल हेतु बाजार में दे दिया जाता है, जो कचरा रिसाइकल योग्य नहीं होता, उसे सीमेंट फैक्ट्रीयों में गलाने / जलाने हेतु दे दिया जाता है. सीधे फैक्ट्री में रिसाइकल हेतु दिया जाता है, जबकि विशुद्ध प्राप्त होने वाले सम्पूर्ण गीले कचरे से प्रतिदिन खाद बनाने का कार्य इंदौर के कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में किया जाता है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे सहित सभी वार्ड पार्षदगणों के साथ इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रतिदिन लगभग 1100 मेट्रिक टन मात्रा में विगत वर्ष 2015 से की जाने वाली कचरे की प्रोसेसिंग की सभी प्रक्रियाओं का गहन निरीक्षण कर सभी आवश्यक जानकारियां इंदौर नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी से प्राप्त की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह, ग्रामीण इलाकों में जमकर हुई वोटिंग, 70 सीटों में 75.08 प्रतिशत हुआ मतदान