शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह, ग्रामीण इलाकों में जमकर हुई वोटिंग, 70 सीटों में 75.08 प्रतिशत हुआ मतदान

207
18 11 8
18 11 8

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है. 70 विधानसभा सीटों के 958 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. 3 दिसंबर को सभी के भाग्य का फैसला होगा. वोटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2018 में इन 70 सीटों में 76.69% वोट पड़े थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब तक जो वोटिंग के आंकड़े आए हैं उसमें धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है. हालांकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है. वोटिंग परसेंटेज में और बढ़ोतरी हो सकती है.

बालोद- 82.79
बलौदाबाजार – भाटापारा – 74.81
बलरामपुर- 83.46
बेमेतरा – 77.39
बिलासपुर – 67.35
धमतरी – 84.23
दुर्ग – 71.59
गरियाबंद- 82.62
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 78.27
जांजगीर-चांपा- 72.04
जशपुर- 77.27
कोरबा – 74.08
कोरिया- 81.79
महासमुंद- 80.48
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 78.43
मुंगेली- 67.62
रायगढ़- 83.92
रायपुर- 65.45
सक्ति – 71.43
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 74.58
सूरजपुर- 80.12
सरगुजा- 80.18

Sex racket busted : आपत्तिजनक हालत में मिले देवर-भाभी, दो महिला सहित इतने लोग गिरफ्तार