महावीर जयंती पर प्रतिबंध के बावजूद मांस विक्रय करते पाए गए 4 फुटकर विक्रेता, निगम जोन-10 ने की कार्रवाई, 2 हजार का जुर्माना


रायपुर। महावीर जयंती के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मांस विक्रय पर लगाए गए प्रतिबंध के उल्लंघन पर रायपुर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। नगर निगम जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड (वार्ड क्र. 52) में न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में मछली और मुर्गा विक्रय करते पाए गए 4 फुटकर मांस विक्रेताओं पर जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ें –
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतत निरीक्षण के दौरान पहले इन विक्रेताओं को समझाइश दी, लेकिन आदेश की अवहेलना करने पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा और स्वच्छता निरीक्षक श्री यशवंत बेरिहा द्वारा न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस बल के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
ये भी पढ़ें –
https://chhattisgarhprimetime.in/raigarh-local-crime-news-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%81-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d/#google_vignette
यह कार्रवाई स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 10 कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देशानुसार की गई। साथ ही, संबंधित विक्रेताओं को भविष्य में प्रतिबंधित अवधि के दौरान मांस विक्रय न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। मौके पर सभी अवैध दुकानों को बंद करवाकर प्रतिबंध का तत्काल प्रभाव से पालन सुनिश्चित किया गया।
Crime Video – भाभी का अवैध संबंध, देवर ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देखें चौंकाने वाले खुलासे का विडियो