माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर ने उद्योगपति कमल सारडा को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, भविष्य को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष निलेश मुंधड़ा, सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी सीए अमित राठी ने यह बताया की छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित उद्योगपति सारडा एनर्जी & मिनरल्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सारडा को 73वे को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

कमल सारडा के साथ माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर द्वारा समाज हित पर गहन विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से, व्यापार में आनेवाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई। जिसमें व्यापार के लिए अनुकूल नीतियों की आवश्यकता और निवेश को आकर्षित करने के लिए व्यापारिक रणनीतियों को मजबूती देने की बात की गई।

कमल सारडा ने बैठक के दौरान युवा साथियों के विकास में सहयोग देने के लिए अपने प्रयासों को साझा किया और राज्य के व्यापार एवं समाज हित की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात की। उन्होंने इस दिशा में सभी संबंधित पक्षों के साथ तालमेल और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता जताई।

बैठक में माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष निलेश मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष सागर लखोटिया, कार्यकारणी सदस्य रोमिल राठी, आईटी सेल डायरेक्टर निखिल डागा एवम अंकुश लखोटिया उपस्थित थे ।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles