close
Home खास खबर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के सेवाभावी कार्यों की सराहना की

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के सेवाभावी कार्यों की सराहना की

86

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट काल में समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किए जा रहे सेवा भावी कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा और डॉ. निंदर सिंह चावला ने आज मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के कार्यों की जानकारी दी। श्री कुलदीप जुनेजा ने बताया कि उन्होंने भी समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन को जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पूर्व में एक एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध कराया है। इसी तरह उन्होंने और रायपुर के डॉ. निंदर सिंह चावला ने छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स और ऑक्सीजन सिलेण्डर्स उपलब्ध कराए हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज रायपुर के पंड़ित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना से बचाव के लिए टीके की दूसरी डोज लगवाने के बाद जब वापस लौट रहे थे, तब श्री जुनेजा ने उन्हें संगठन के कार्यों के बारे में बताया और यह जानकारी दी कि डॉ. निंदर सिंह चावला द्वारा  छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन को शवों को रखने के लिए दो फ्रीजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये फ्रीजर संगठन द्वारा लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने डॉ. चावला और श्री जुनेजा द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। श्री जुनेजा और डॉ. चावला ने छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह चावला को शव रखने के लिए दो फ्रीजर प्रदान किए। श्री जुनेजा ने यह भी बताया कि सिक्ख संगठन द्वारा गरीबों को निःशुल्क राशन और मरीजों को दवाईयां भी वितरित की जा रही हैं। इस अवसर पर संसदीस सचिव श्री विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के श्री लवली अरोरा, श्री हरपाल भामरा, श्री हरकिशन राजपूत उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
व्यापारियों का उधम आधार पंजीकरण करने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की मिटिंग हुई
IMG 20240420 WA0009