साहू समाज ने शुरू किया वैक्सीन लगाओ- जीवन बचाओ अभियान

61

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। काेरोना संक्रमण से निजात दिलाने में वैक्सीन कारगर साबित हो रहा है। वैक्सीन लगाने वालों पर संक्रमण का उतना असर नहीं होता जितना वैक्सीन नहीं लगाने वालों पर हो रहा है। लेकिन प्रदेश के कई गांव के लोग वैक्सीन लगाने जाने वाली टीम का विरोध भी कर रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश साहू संघ ने बुधवार से वैक्सीन लगाओ-जीवन बचाओ अभियान शुरू किया है।
प्रदेश साहू संघ के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निर्देश पर साहू समाज की महिलाओं ने दीप कलश लेकर जागरुकता अभियान की शुरूआत की। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों, तहसील, परिक्षेत्र आैर ग्रामीण इकाइयों में एक साथ इसकी शुरूआत की गई। रायपुर के टिकरापारा स्थित प्रदेश साहू संघ के कार्यालय से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की अध्यक्ष ममता साहू के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया। ममता साहू ने बताया कि मां कर्मा की आरती उतारकर कर्मा सेवा शक्ति कलश लेकर महिलाएं लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक करने निकली। इसके तहत चार बहनें कलश में जलता दीप लेकर बीच में चल रही थीं जबकि चारों कलश के सामने दो बहनें सामने और दो बहने पीछे वैक्सीन से संबंधित नारे लिखे हुए फ्लैक्स या तख्ती लेकर चल रही थीं। प्रदेश साहू संघ की उपाध्यक्ष सरिता साहू ने बताया कि नौ बहनें इस अभियान के प्रचार-प्रसार में भाग लेकर आवासीय गली मोहल्लों में भ्रमण करेंगी और लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक करेंगी। इस दौरान महिलाएं साहू समाज ने ठाना है को रोना को भगाना है और ना डरना है ना डराना कोरोना को भगाना है जैसे नारे भी लगा रही थीं। कार्यक्रम में विद्या साहू,पार्वती साहू, साधना साहू,नंदनी साहू, पद्मावती साहू ,पुष्पा साहू, खुशी साहू आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

IMG 20240420 WA0009
कैट टीम ने विधायक कुलदीप जुनेजा से मुलाकात कर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी - अमर पारवानी