मृत तेंदुआ की जाँच के सम्बन्ध में टीम गठित

56
kabaadi chacha

रायपुर। वन मंडल कांकेर के अंतर्गत गत दिवस 30 दिसम्बर को मृत पाए गए एक नर तेंदुआ (लगभग 10 वर्ष) के सम्बन्ध में विभाग द्वारा वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर जाँच की कार्रवाई जारी है। यह घटना वन परिक्षेत्र कोरर के उप परिक्षेत्र हाट कर्रा के बीट बनौली के अंतर्गत घटित हुई है। चिकित्सा दल के परीक्षण उपरांत मृत तेंदुआ के गले में चोट के निशान पाए गए हैं। तेंदुए की लंबाई – 1.10 मीटर, मोटाई – 85 सेंटीमीटर, ऊंचाई – 75 सेंटीमीटर, गर्दन – 50 सेंटीमीटर तथा पूंछ – 70 सेंटीमीटर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्य प्राणी ) श्री पी.व्ही. नरसिंहराव के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा तत्काल जांच टीम गठित कर जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। मुख्य वन संरक्षक कांकेर श्री राजू अगसीमनी ने बताया, कि जांच टीम द्वारा उप परिक्षेत्र हाट कर्रा के आस पास के ग्रामों तथा वन क्षेत्रों में निरंतर गस्ती का कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ टीम द्वारा मृत तेंदुआ के शिकार से सम्बंधित अपराधी का पता लगाने का कार्य भी किया जा रहा है।

IMG 20240420 WA0009
Raipur News : चेकिंग के दौरान 8.50 लाख रूपये कैश जप्त