मोदी सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए घोषित टीकाकरण नीति, टीका वितरण में अन्याय की नीति है – मेमन

66

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी एवं सोशल मीडिया लोकसभा अध्यक्ष रूहाब मेमन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है की 18 से 45 वर्ष की आयु के युवा वर्ग को फ्री वैक्सीन नहीं दी जाएगी। टीको और दवाइयों की आपूर्ति में बिचैलियों और दलालों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मोदी सरकार के इस युवा विरोधी जनविरोधी फैसले को दूरदर्शितापूर्ण बता कर भाजपा का वास्तविक चरित्र उजागर कर दिया है। समाज के कमजोर वर्गों और गरीबों के लिए मुफ्त वैक्सीन दिए जाने का कोई प्रावधान मोदी सरकार की टीकाकरण नीति में नहीं किया गया है। यह मोदी सरकार के गरीब विरोधी और कमजोर वर्ग विरोधी चरित्र का जीता जागता प्रमाण है। प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ एनएसयूआई रूहाब मेमन ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए घोषित टीकाकरण नीति टीका वितरण नीति नहीं है टीका वितरण में अन्याय की नीति है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने टीकों के मूल्य निर्धारण करने या टीकों की सही दर में उपलब्धता सुनिश्चित कराने से भी इंकार कर दिया है। मेमन ने कहा और एक तरफ युवा हितेषी छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ में 18 से 45 वर्ष के युवाओं को निःशुल्क टिकाकरण का फैसला छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी चेहरे को प्रदर्शित करता है छत्तीसगढ़ सरकार का यह फैसला देशभर में एक मिसाल कायम करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
छोटे भाई ने बड़े भाई की हरकतों से निजात पाने के लिये कर दिया योजनाबद्ध तरीके से हत्या