मोर महापौर मोर द्वार चौथे दिन रामकृष्ण परमहंस वार्ड में 223 एवं ठक्कर बापा वार्ड में 295 कुल 518 मामले तत्काल निराकृत

80
IMG 20220630 WA0013
IMG 20220630 WA0013

 चौथे दिन दोनों वार्डो से महापौर को नागरिकों की 36 जनशिकायतें मिलीं
1 जुलाई जोन 1 खमतराई कार्यालय एवं दुर्गा पंडाल डब्ल्यूआरएस कालोनी में शिविर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220630 WA0012

रायपुर – मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत चौथे दिन का पहला शिविर निगम जोन 8 के रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के मंगल भवन कोटा हाउसिंग बोर्ड कालोनी एवं दूसरा शिविर जोन 1 के ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 के मां शारदा सामुदायिक भवन षिवानंद नगर खमतराई में लगाया गया। शिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य सर्वश्री नागभूषण राव, श्रीकुमार मेनन, सुन्दरलाल जोगी, सतनाम सिंह पनाग, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, पार्षद श्रीमती दिलेष्वरी अन्नू राम साहू, एल्डरमेन श्री रवि राव, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, जोन कमिश्नरगणों, अधिकारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हर संभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। वार्ड 20 के शिविर में दाहिने पाव की हड्डी में फैक्चर से पीड़ित एक श्रमिक युवती का राषन कार्ड एवं श्रमिक कार्ड बनवाने महापौर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देषित ही नहीं किया बल्कि उन्हें त्वरित रूप से राषन कार्ड एवं श्रमिक कार्ड दिलवाना सुनिष्चित करवाया। वार्ड 20 में एक प्रकरण में मृत्यु प्रमाण पत्र महापौर ने निर्देषित कर तत्काल बनवाया एवं संबंधित के परिजन को प्रदत्त किया। वार्ड 17 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से महापौर श्री एजाज ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, वार्ड पार्षद के साथ निगम जोन 1 के 7 वार्डो की 16 स्वच्छता दीदियों को मानसून में बारिष से सुरक्षित रहकर कर्तव्य निर्वहन अच्छी तरह करने के उद्देष्य से रेनकोट प्रदत्त किये। एनयूएलएम की ओर से व्यक्ति एवं समूह ऋण स्वीकृत किये गये। महापौर श्री एजाज ढेबर ने दोनों वार्डों में शिविर स्थल पर निरन्तर सक्रिय रहकर स्वयं लोगों से उनकी समस्या पूछी एवं उनका सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देकर तत्काल निदान करवाया। दोनों वार्डों में कुल 584 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 518 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। शेष आवेदन को निराकरण नियमानुसार करने प्रक्रिया में ले लिया गया। दोनों वार्डों में 105 लोगों को तुरन्त आयुष्मान कार्ड एवं 135 लोगों को तुरन्त आय प्रमाणपत्र बनाकर दिये गये। राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। मतदाता परिचय पत्र भी बनाकर दिया गया। यहीं नहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने षिविर स्थल पर वार्ड 20 में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप अनेक नागरिको ने टीम से कोविड टीका का प्रथम, द्वितीय डोज या बुस्टर डोज लगवाया। एमआईसी सदस्य श्री रितेष त्रिपाठी वार्ड 20 के षिविर में मंच से लगातार लोगो से कोविड से सुरक्षित रहने निर्धारित मानक के अनुसार अनिवार्य रूप से कोविड को टीका लगवाने की अपील करते रहे । एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये। महापौर ने वार्ड 17 एवं 20 के क्षेत्र में एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, अपर आयुक्त, जोन कमिष्नर, कार्यपालन अभियंता के साथ बुलेट से जाकर स्थल पर नागरिको की समस्याएं सुनी एवं त्वरित निदान हेतु अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। दोनों वार्डों के 36 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर समाधान करने महापौर ने निर्देश दिये। जोन 8 जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव ने बताया कि आज महापौर ने फोन पर वार्ड 20 के क्षेत्र के लोगो को जो समस्याएं सुनी उनके महेष्वरी वर्मा, गायत्री मंदिर के पीछे कोटा में शहनाई भवन के पास रोड़ एवं नई नाली का निर्माण करने की मांग पर नई नाली व रोड पुनर्निर्माण हेतु महापौर के निर्देष पर आज ही लगभग 5 लाख रू. की अनुमानित लागत से कार्य करवाने प्रस्ताव स्वीकृति हेतु तैयार किया गया है। प्रकाष धनगर कोटा कोलानी टीचर्स कालोनी में गार्डन में पानी टायलेट मेंटेनेंस के लिए की गई मांग पर तत्काल सुधार करवाने के निर्देष महापौर ने दिये है। वहीं अंकित सोनी कोटा कालोनी हाउसिंग बोर्ड सांईनाथ कालोनी की मांग पर जाम नाली को तत्काल सफाई करवाकर खुलवाया गया। लक्ष्मण पुरी विष्वकर्मा भवानी नगर की मांग पर शासकीय स्कूल के सामने विद्युत पोल पर लाईट लगवाने नई विद्युत फिटिंग तत्काल लगायी गयी। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 17 व 20 के षिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण षिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देषित कर प्रषासनिक तौर पर सुनिष्चित करवाते रहे। जिससे दोनो वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त होती रही ।
कल 1 जुलाई को नगर निगम जोन 1 के वीर षिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के जोन 1 खमतराई पानी टंकी कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 2 के वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड क्रमांक 6 के दुर्गा पंडाल डब्ल्यूआरएस कालोनी में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत पांचवे दिन दोपहर 2.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक जनसमस्या निवारण षिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर वीर षिवाजी वार्ड एवं वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड के रहवासी लोगो से जनसमस्या सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे एवं शिविर अवधि के दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर एमआईसी सदस्यों पार्षदों, अधिकारियों के साथ समस्याग्रस्त क्षेत्र के स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर त्वरित रूप से समाधान हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियों को देंगे।

IMG 20240420 WA0009
ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का ये है सबसे आसान तरीका