मोर महापौर मोर द्वार दूसरे दिन डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड में 138 मामले निराकृत

97
IMG 20220628 WA0018
IMG 20220628 WA0018

 श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड के सभी मामले निराकृत, आज दोनों वार्डो से महापौर के पास 31 जनषिकायतें आयी, जो तत्काल निराकृत करवायी ……….29 जून को ओषो भवन गुढियारी एवं मंगल भवन के पास मंगलबाजार में षिविर
29 जून को ओषो भवन गुढियारी एवं मंगल भवन के पास मंगलबाजार में षिविर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर –  मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन का दूसरा षिविर डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के वार्ड पार्षद कार्यालय अषोक नगर में लगाया गया। जिसमें महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य सर्वश्री श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सुन्दर जोगी, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू विरेन्द्र साहू की उपस्थिति में नागरिको की समस्याएं सुनी एवं उनका हर संभव तरीके से त्वरित निदान करवाया ।
जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव ने बताया कि षिविर में 172 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें से 138 आवेदनों का तत्काल निराकरण कर दिया गया। शेष 34 आवेदनों पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। इसमें मतदाता परिचय पत्र बनाने के 25 और परिचय पत्र में सुधार के 7 आवेदन आये। लोककर्म विभाग से संबंधित 2 प्रकरणों में प्रस्ताव तैयार करने की कार्यवाही की गई। 7 नये राषन कार्ड एवं 6 तत्काल राषन कार्ड सहित 23 श्रमिक पंजीयन कार्ड, 8 नये आधार कार्ड, आधार कार्ड में 12 सुधार के प्रकरण, मितान योजना के तहत 35 आय प्रमाण पत्र, 3 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 1 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र तत्काल षिविर में बनाकर दिये गये। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड को 14 आवेदनों में तत्काल बनाकर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 10 स्थानों पर नाली सफाई एवं 5 स्थानों पर कचरा उठाने के आवेदन को निराकृत किया। विद्युत विभाग ने 1 नया लाईट लगाने एवं 3 प्रकरणों में तत्काल स्ट्रीट लाईट सुधरवाने का कार्य करवाया। एनयूएलएम द्वारा तेजस्वी महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख 70 हजार रू. का समूह ऋण स्वीकृत किया गया। 3 विक्रय प्रमाण पत्र और 2 आवर्ती निधि के प्रकरण निराकृत किये गये। विद्युत विभाग ने प्राप्त 2 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया। जोन कमिष्नर ने जानकारी दी है कि विकास नगर निवासी हंतेलाल तांडेकर ने नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण जाम होने तथा पाइप लाइन नीचे होने की वजह से भी नाली जाम होने की शिकायत की। पाइप लाइन को टीम भेजकर आज ही सुधार दिया गया। वहीं प्रगति किराना स्टोर्स के पास के रमेश साहू की शिकायत पर क्षतिग्रस्त नाली को सुधारा गया।वहीं मेन रोड कैनरा बैंक के पास के निवासी अर्जुन प्रसाद की पाइप लाइन की शिकायत सही पायी गई। यहां पाइप लाइन शिफ्टिंग और कांक्रीटीकरण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। वहीं के रणजीत साय के आवेदन पर सार्वजनिक नल को फिर से चालू करवाया गया। एक शिकायत बिजली विभाग की थी। जिसे विद्युत मंडल को सूचित किया गया।
आज महापौर श्री एजाज ढेबर ने टेलीफोन नंबर 9111666201 एवं 9301953201 पर बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के 25 नागरिको एवं डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के 6 नागरिको को कुल 31 नागरिको के जनसमस्या व सुझाव के फोन प्राप्त किये ।इन जनसमस्याओं का तत्काल निराकरण करवाया गया। कल 29 जून को नगर निगम जोन 1 के नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के ओषो भवन गुढियारी में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 2 के तहत दानवीर भामाषाह वार्ड क्रमांक 26 में मंगल भवन के पास मंगल बाजार गुढियारी में दोपहर ढाई बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण षिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड एवं दानवीर भामाषाह वार्ड के रहवासी लोगो से जनसमस्या सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे एवं षिविर अवधि के दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर एमआईसी सदस्यों पार्षदों, अधिकारियों के साथ समस्याग्रस्त क्षेत्र के स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर त्वरित रूप से समाधान हेतु आवष्यक निर्देष अधिकारियों को देंगे।

IMG 20240420 WA0009
रायपुर,बरसात के दिनों में,राजधानी वाशियो को न हो दिक्कत,महापौर और पार्षद उतरे सड़क पर सफाई कर्मियों को बांटे गुलकोज और जूस