राजश्री सद्भावना समिति आज मनायेगी अपना द्वितीय वर्षगांठ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे डॉ शिव कुमार डहरिया…..

90

रायपुर । राजश्री सद्भावना समिति 2 दिसंबर को अपनी द्वितीय वर्षगांठ मनाई जायेगी । नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ . शिवकुमार डहरिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया करेंगी । के.पी खांड़े , डॉ . अनिल भतपहरी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होगें । समिति की अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को समिति के वर्षगांठ , गुरु घासीदास जयतीं , नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि समिति निरंतर गरीबो , बेरोजगारों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते आ रहे है । समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया ने सभी सदस्यों से स्थानीय रुप से वर्षगांठ मनाने की अपील की है । समिति के द्वारा मनखे मनखे एक समान को चरितार्थ करते हुए निःस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे है । राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन ने समिति द्वारा सामाजिक कल्याण के लिए अपने प्रयासों के बारे में बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए प्रेरित जागरूक करना तथा उनके उत्थान हेतु कार्य करना , महिलाओं को शासन द्वारा प्रसारित योजनाओं को अवगत कराते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन व संचालन में सहभागिता प्रदान करना तथा बाल श्रमिक एवं घुमंतू बच्चों के उत्थान एवं उनके शिक्षा के विकास हेतु बाल श्रमिक स्कूलों का संचालन करना तथा उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गई । सामाजिक कल्याण के कार्य जैसे सामाजिक , शैक्षणिक , नैतिक , संस्कृतिक , खेल गतिविधि , वृक्षारोपण , पर्यावरण , परिवार कल्याण , महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रमों का संचालित करना , समाज के निम्न वर्ग के समग्र विकास हेतु उनका आर्थिक , मानसिक और बौद्धिक विकास पर ध्यान दिया गया । महिलाओं को सिलाई , कढ़ाई , ब्यूटी पार्लर , मेहंदी , हस्तशिल्प एवं स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बनाना तथा रोजगार स्थापना संबंधी जानकारी प्रदान करना , महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्य करना तथा विभिन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह , दहेज प्रथा , कन्या भ्रूण हत्या , घरेलू हिंसा के विरोध में जनभावना जागृत करने का प्रयास किया गया । स्वास्थ्य कुष्ठ विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों जैसे परिवार नियोजन , एड्स , अंधत्व निवारण , उन्मूलन , पल्स पोलियो आदि का प्रचार प्रसार करना तथा नेत्र शिविरों व रक्तदान शिविरों का आयोजन , रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित करना तथा सुदूर ग्रामीण पिछड़े क्षेत्रों में निवास लोगों के सहायतार्थ हेतु स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया । कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता भतपहरी , सचिव श्रीमती भतपहरी , याचना कोषाध्यक्ष श्रीमती अमरौतिन भतपहरी , सयुंक्त सचिव श्रीमती शशिबाला सोनकेंवरे , कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती इन्दु डहरिया , कार्यकारिणी सदस्य सुनीता सुनीता देशलहरे , श्रीमती कार्यकारिणी सदस्य नरेश जांगड़े , कार्यकारिणी सदस्य डॉ . अमित भारद्वाज , कार्यकारिणी सदस्य एवं मिडिया प्रभारी सनत गिलहरे आदि उपस्थित रहेंगे । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी सनत गिलहरे द्वारा दी गई ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
975 पद - सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर होगी सीधी भर्ती