रायपुर : कचड़ा उठाने वालों की मनमानी,नहीं उठा रहे कचड़ा…बोलते है ये हमारा काम नहीं,निगम हमें पैसे नहीं देता..ठेकेदार हमारा मालिक

75
kabaadi chacha

रायपुर : राजधानी रायपुर में साफ़ सफाई को लेकर महापौर ऐजाज़ ढेबर द्वारा जोर दिया जा रहा है जहाँ कई बार उन्होंने खड़े होकर तालाब,नालों और वार्ड की सफाई करवाई है और अब उनकी मेहनत पर कुछ सफाई कर्मचारियों द्वारा मनमानी कर उनकी छवी को ख़राब किया जा रहा है..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे समय पर जब राजधानी कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप झेल रही है और प्रशासन जी जान से इसकी रोकथाम में लगा वही कुछ सफाई कर्मचारी (कचड़ा उठाने वाले ) वार्ड वासियों का कचड़ा लेने में आना कानी कर रहे है वार्ड वाले खुद नाली साफ़ कर रहे है और जो नाली का कचड़ा है उसे भी सफाई कर्मचारी ले जाने से मना कर रहे है वहीँ वार्ड वासियों से बहेस करते नजर आ रहे है..वहीँ जब उन सफाई कर्मचारियों से कहा गया की आपको निगम से पैसे मिलते है तो आप कचड़ा क्यूँ नहीं उठा के ले जाते तो कहते है कि हमें सरकार पगार नहीं देता ठेकेदार पेसे देता है हम नहीं उठाएंगे..

ये मामला वार्ड 29 गरू गोविंद सिंह का है जहाँ आम आदमी को सफाई कर्मचारी धोस दिखाते हुए पैसा तुम नहीं देते मेरा ठेकेदार देता है जाओं जिसको कंप्लेन करना है कर दो जोन कमिश्नर को बोल दो मैं किसी से नहीं डरता..ऐसे कहेता दिख रहा है आपको बता दें ये एक वार्ड का मामला नहीं इसके पहले कालीमाता वार्ड के शक्ति नगर से भी यहीं शिकायत सामने आई थी वहां भी कचड़ा उठाने वाले इसी तरह से आम जनता को धोंस दिखा रहे थे…

IMG 20240420 WA0009
कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रखा था कट्टा एवं जिन्दा कारतूस