रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया


रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ की धरती पर अपने आगमन से सबको अभिभूत किया। इस मौके पर रायपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संदीप यदु ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया और उन्हें श्रद्धा व सम्मान के साथ अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रमुख नेता, अधिकारी और जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। संदीप यदु ने पीएम मोदी के प्रति अपनी गहरी सम्मान भावना व्यक्त की और छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर संदीप यदु ने प्रधानमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न विकासशील योजनाओं पर भी चर्चा की और क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है, जो राज्य के विकास के नए द्वार खोलने में सहायक होगा।