LIVE UPDATE

रायपुर : निगम ने जोन 1 ने शराब दुकान में अवैध निर्माण एवं अन्य अवैध निर्माण तोड़े, सड़क जाम और अत्यधिक प्लास्टिक कचरा फैलाने पर चखना सेंटर तोड़ा

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 1 की टीम द्वारा जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा और सहायक अभियंता श्री शरद देशमुख सहित अन्य सम्बंधित जोन 1 अधिकारियों की स्थल पर उपस्थिति में नगर निगम जोन 1 क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड में शराब दुकान और अन्य अवैध निर्माणों को अभियान चलाकर तोड़ने की कार्यवाही की गयी है.

 

ये भी पढ़ें-आज का राशिफल : सिंह और मेष के लिए सुनहरा दिन, नए अवसरों की बरसात, जानें सभी 12 राशियों का हाल

 

जोन 1 के अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर अत्यधिक यातायात जाम होने और अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक कचरा फैलाने की जनशिकायत स्थल निरीक्षण के दौरान सही पाए जाने पर नगर निगम जोन 1 की टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर चखना सेंटर को तोड़ने की कार्यवाही की गयी है.

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles