रायपुर शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों से कुल 09 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

77
kabaadi chacha

रायपुर। मोटर सायकल चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर पुलिस को पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ ही चेकिंग पाईंट लगाकर भी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी तारतम्य में दिनांक 01.11.21 को थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत व्यास तालाब पास चेकिंग पाईंट लगाकर संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान पैशन प्रो दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, को पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा रोककर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना केशव दास मानिकपुरी निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा केशव दास से पैशन प्रो दोपहिया वाहन का कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर टीम द्वारा केशव दास से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी कर उपयोग करना बताया गया। केशव दास से चोरी की अन्य दोपहिया वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर केशव दास मानिकपुरी द्वारा रायपुर शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों से कुल 09 नग दोपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी केशव दास मानिकपुरी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की 09 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 09/21 धारा 41(1+4)/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी केशव दास मानिकपुरी पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरणों में दो बार जेल निरूद्ध रह चुका है।

पॉवर कंपनी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज

कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी राठौर थाना प्रभारी खमतराई, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. रमेश यादव, आरक्षक सुदीप मिश्रा एवं रामचंद्र तिवारी थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

IMG 20240420 WA0009