राष्ट्रीय ई-काटा चैम्पियनशिप में 9 राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

55

रायपुर : छत्तीसगढ़ की शानदार उपलब्धि राष्ट्रीय ई-काटा चैम्पियनशिप में जो की तेनशिंकन शोटोकन रयू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिनांक 24 और 25 जुलाई 2021 में जूम मीटिंग पे आयोजित किया गया था जिसमे 200 से ऊपर कराटे खिलाड़ियों ने 9 राज्यो से हिस्सा लिया था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमे छत्तीसगढ़ से 11 कराटे प्रतियोगिता सेंसेई कृष्णेंदु दास मुख्य प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ के नेत्रत्व में भाग लिया था और उन्मे से 5 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक और 2 कांस्य पदक हसील किया..नभयंश गर्ग, छवि सावरिया, तेजस खुराना, खुशी खुराना, सिया राजपूत, ने स्वर्ण पदक हासिल किया और हरमन कौर तलुजा, ध्वनि दम्मनी, काशिका शर्मा और तनिष्का शर्मा ने रजत पदक हसील किया और सिमरथ कौर तालुजा और आध्या राठौड़ ने कांस्य पदक प्रप्त किया..

IMG 20240420 WA0009
अंग्रेजाें को देश से भगाने वाली कांग्रेस मोदी से नहीं डरेगी - खड़गे