राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा ने प्रदेश वासियों को परशुराम जन्मोत्सव की दिए बधाई-डॉ.विकास कुमार पाठक

74
kabaadi chacha

रायपुर/ भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव 14 मई को सादगी के साथ कोरोना काल को देखते हुए घरों पर ही मनाया जाएगा विप्र के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एवं समस्त विप्रजन कोरोना काल को देखते हुए इस विपत्ति से बचाने भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर पूजा,पाठ,हवन कर 108 ऑक्सिजन कन्सेट्रेटस वितरण करेगे इसके साथ ही सघन वृक्षारोपण का लेगे संकल्प विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्रदेश वासियों को परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दिए इसके साथ ही भगवान से प्रार्थना किये की जल्द से जल्द इस कोरोना काल से प्रदेश मुक्त हो। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.विकास कुमार पाठक ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस कोरोना काल मे कई अपनो को खोए है भगवान से प्रार्थना करते है ऐसी विकट परिस्थिति कभी भी न आये और सबको अच्छा रखे शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा ने शहर वासियों को बधाई प्रेषित किये
प्रदेश महामंत्री रितेश शर्मा,प्रद्युम्न सारस्वत ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन ने कोरोना काल में एक विराट और महत्ती सेवा कार्य का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष चरण शर्मा के अनुसार इस वर्ष भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव सादगी पूर्ण ढँग से मनाते हुए अक्षय तृतीया के दिन विप्र फाउंडेशन की शाखाएँ 108 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन दान करने का संकल्प करेंगी। 14 से 29 मई के पखवाड़े में संस्था की शाखाएँ अपने सामर्थ्य अनुसार ऑक्सीजन मशीन क्रय कर विप्र मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के माध्यम से संचालित कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाएगी। सभी शाखाओं की ओर से दी गई कुल मशीनों की न्यूनतम संख्या 108 होंगी।
करण शर्मा ने विप्रजनों से आह्वान किया कि शुक्रवार 14 मई को सभी अपने घरों में शुभ मुहूर्त शाम 4 बजे पूजन, महामारीनाशक मंत्र जप व वृक्षारोपण का संकल्प लेवें। संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी शाखाओं द्वारा ऑक्सीजन मशीन अर्पण का कार्य लोगों के प्राणों की रक्षा करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
CG News : शराब प्रेमियों ने एक बार फिर बनाया‌ रिकार्ड, 3 दिनों में गटक गए करोड़ो की शराब