close
Home छत्तीसगढ़ रेत माफियाओं के ऊपर सप्ताह भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई

रेत माफियाओं के ऊपर सप्ताह भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई

66

बीजापुर। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिले में गौण खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में तहसीलदार बीजापुर डीआर ध्रुव एवं उनकी टीम ने आज पोंजेर नाला से अवैध रेत परिवहन करने वालो के ऊपर कार्रवाई करते हुए एक नग मेटाडोर और 02 नग ट्रैक्टर सहित 10 घनमीटर अवैध रेत को जप्त कर थाना बीजापुर आवश्यक कार्रवाई हेतु पहुंचाया उक्त अवैध तस्करी पर नियमानुसार गौण खनिज अधिनियम के कार्रवाई की जाएगी तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक शंकर लाल कतलाम पटवारी बीरा राजाबाबू और मिच्चा पेरैय्या शामिल थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी तरह 04 दिन पूर्व 14 सितंबर को एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे के नेतृत्व में तहसीलदार उसूर अश्वनी कुमार गावड़े द्वारा आवापल्ली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुरकीनार मे भी अवैध रेत परिवहन करते हुए 02 नग टाटा वाहन 709 को जब्ती कर मौके पर पंचनामा शपथपूर्वक कथन जब्तीनामा सुपुर्दनामा तैयार किया गया था।

IMG 20240420 WA0009
पुरंदेश्वरी का बयान मुख्यमंत्री का सर हजार टुकड़ों में बंट जायेगा अमानवीयता की हद - कांग्रेस