रोका-छेका अभियान के तहत नगर निगम द्वारा राजधानी शहर के विभिन्न मार्गो में आवारा मवेशियों को काउकेचर में पकडकर गौठानों में भेजा जाना निरंतरता से जारी,………44 आवारा मवेशियों को गौठानों में भेजा गया

66

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रोका-छेका अभियान के तहत राजधानी शहर के विभिन्न मार्गो में आवारा मवेशियों को काउकेचर वाहनों में सभी जोनों से भेजकर उन्हें विशेष टीमों के माध्यम से पकड़कर निगम क्षेत्रों के गौठानों में भेजे जाने की कार्यवाही निरंतरता से जारी है. आज सभी जोनों से दिन भर अभियान चलाकर कुल 44 आवारा मवेशियों को पकड़कर काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठानों में भेजने की कार्यवाही की गयी.
इस संबंध में नगर निगम जोन 10 के जोन कमिश्नर एवं रोका-छेका अभियान के नोडल अधिकारी श्री दिनेश कोसरिया ने बताया कि आज जोन 1 की टीम ने अभियान चलाकर 12 आवारा मवेशियों को गोंदवारा मार्ग सहित विभिन्न मुख्य मार्गो से पकड़कर अटारी गौठान भेजा. जोन 4 ने बूढ़ापारा, लाखेनगर, पेंशनबाड़ा मार्ग से 8 आवारा मवेशियों को पकड़कर अटारी गौठान भेजा. इसी प्रकार जोन 6 ने पुलिस लाइन, सिविल लाइन मार्ग से 9 आवारा मवेशियों को पकड़कर फुण्डहर गौठान भेजा. जोन 7 की टीम ने कोटा, तेलघानीनाका, रामनगर, कृष्णानगर, आमापारा मुख्य मार्गो से 5 आवारा मवेशियों को पकड़कर लाखेनगर गौशाला में भेजा. जोन 8 ने मुख्य मार्गो से 5 आवारा मवेशियों को पकड़कर अटारी गौठान भेजने की कार्यवाही की. जोन 9 ने छेड़ीखेड़ी मार्ग से 19 आवारा मवेशियों को पकड़कर काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठान भेजा. अभियान आगे भी निरंतरता से जारी रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती 2 अक्टूबर को रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित, जिला प्रशासन के कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश