कांग्रेस सरकार जनता की नज़र में भी गिर चुकी है : भाजपा

70

रायपुर. कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपा पर लगाए आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को गिराने के लिए किसी को कोशिश करने की ज़रुरत नहीं है. वह अपने ही कृत्यों से गिर चुकी है, जनता की नज़र में भी गिरी हुई है. कांग्रेस सरकार भी अपने ही विधायकों के भार से गिर जायेगी, उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गिरे हुए को गिराने की कोशिश थोड़े की जाती है? श्री कश्यप ने कहा कि मात्र ढाई साल में इस सरकार से जनता बुरी तरह ऊब चुकी है. जहां भाजपा ने पंद्रह वर्ष तक साधारण बहुमत के साथ भी अच्छी सरकार चला कर प्रदेश को स्थायित्व दिया था, वहां 70 विधायकों के साथ भी अगर कोई सरकार ढाई साल में हांफ रही है, तो इससे समझा जा सकता है कि कैसे अकर्मण्य है कांग्रेस.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रवक्ता श्री कश्यप ने कहा कि न केवल कांग्रेस सरकार बुरी तरह विफल है बल्कि इनके आपसी गैंगवार ने यह साबित कर दिया है कि एक राजनीतिक दल के रूप में भी कांग्रेस अब बुरी तरह असफल और अप्रासंगिक हो गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति भी अगर किसे जिले में अपने हे प्रभारी मंत्री के खिलाफ यह शब्द इस्तेमाल करे कि – ‘मुख्यमंत्री के रहते प्रभारी मंत्री को पूछता कौन है’ तो समझा जा सकता है पूरी कांग्रेस किस तरह मर्यादाहीन हो गयी है. श्री कश्यप ने कहा कि विधायक बृहस्पत सिंह लगातार उल-जुलूल बयानों के कारण बदनाम हो रहे हैं, अपने ही सरकार के मन्त्रे पर ह्त्या का आरोप लगाने के बाद सार्वजनिक माफी मांग चुके हैं. उन्हें संयत बयान देना सीखना चाहिए. वे जिस गुट के हैं, वह डूबता ज़हाज़ है, उन्हें इस तरह बे सर पैर के बयानबाजी से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए ऐसी अस्थिरता घातक है. कांग्रेस ने प्रदेश को न केवल समूचे देश में मज़ाक का पात्र बना दिया है बल्कि अनिश्चितता के गर्त में धकेल दिया है.

IMG 20240420 WA0009
कलेक्टर को तो हटवा दिए पश्चिम विधायक पर कार्यवाही कब-आयुष शर्मा