विजयादशमी के अवसर पर दशहरा मैदान आने वाले दर्शकों के शुगम सुचारू आवागमन हेतु यातायात पुलिस ने बनाया रोड प्लान

88
kabaadi chacha

यातायात रायपुर  दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को विजयादशमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में हर्ष उल्लास के साथ रावण पुतला दहन किया जाना प्रस्तावित है। शहर के प्रमुख दशहरा मैदान *डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर रावन भाटा मैदान, चौबे कॉलोनी, रोहणीपुरम *एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रावण दहन कार्यक्रम में शहर तथा देहात के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में लोगों का आगमन होता है जो दो पहिया चार पहिया एवं पैदल आते हैं, *दर्शकों के आवागमन के दौरान सुगम यातायात एवं वाहनों के सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाया गया है*:-

*डब्ल्यू आर एस कॉलोनी दशहरा मैदान* डब्ल्यू आर एस कॉलोनी दशहरा मैदान आने वाले दर्शक खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे से होकर डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के अंदर गलियों में एवं दुर्गा पंडाल के पास मैदान में तथा केंद्रीय स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे।

*बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर रायपुर दशहरा मैदान* बीटीआई ग्राउंड दशहरा मैदान आने वाले दर्शक अपना वाहन कचना खम्हारडी जाने वाले मार्ग में रोड किनारे अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे *शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी*!

*रावण भाटा मैदान भाटा गांव दशहरा मैदान* रावणभाठा मैदान दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 के किनारे सर्विस रोड में अपना वाहन पार्क करेंगे नेहरू नगर की ओर से आने वाले दर्शक अपना वाहन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल में तथा शिव मंदिर के पास पार्किंग स्थल दशहरा मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

​​​​​​​छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक चिकित्सा विभाग की अंतिम चयन सूची जारी, देखे सूची

*चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान* चौबे कॉलोनी दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक जीई० रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग होकर अग्रसेन चौक समता कॉलोनी होकर जा सकते हैं जो अपना वाहन दशहरा मैदान के पास पार्किंग स्थल में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

*आम नागरिकों से अपील है की अ सुविधाओं से बचने के लिए अपना वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें यातायात नियमों का पालन करें*!

IMG 20240420 WA0009